बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय जनगणना पर बोलीं लेसी सिंह- 'JDU शुरू से इसकी पक्षधर, क्रेडिट लेने की कोशिश में RJD' - CM Nitish Kumar on Caste Census

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासी उठापठक जारी है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने जातीय जनगणना (Minister Leshi Singh on Caste Census) पर आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी शुरू से इसके पक्ष में है जबकि आरजेडी और तेजस्वी इसकी क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं.

Leshi Singh on Caste Census
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह

By

Published : Dec 7, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:50 PM IST

पटना: बिहार में जातीय जनगणना पर सियासत ( Politics on Caste Census in Bihar ) थमने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना ( CM Nitish Kumar on Caste Census ) को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है, जिसमें जातीय जनगणना कैसे करायी जाएगी इस पर चर्चा होगी. आरजेडी की तरफ से भी इस मुद्दे पर बयानबाजी हो रही है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से जातीय जनगणना के पक्ष में रहे हैं और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की है. नेता प्रतिपक्ष तो अब इस मामले को उठा रहे हैं और जातीय जनगणना की क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी बिहार सरकार, बोले नीतीश- जल्द होगी सर्वदलीय बैठक

जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मंत्री लेसी सिंह ने कहा आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष ( Leshi Singh Attack Tejashwi On Caste Census ) हर चीज में क्रेडिट लेने की कोशिश करते हैं जबकि नीतीश कुमार शुरू से जातीय जनगणना के पक्ष में थे. उन्होंने सर्वदलीय नेताओं के साथ प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर मुलाकात की और मजबूती से अपना पक्ष भी रखा. नेता प्रतिपक्ष तो आज इस मामले को उठा रहे हैं जबकि नीतीश कुमार शुरू से इसके पक्ष में रहे हैं और प्रयासरत भी हैं. जातीय जनगणना लोगों की भावना है इसलिए मुख्यमंत्री इसे कराना चाहते हैं.

बता दें कि केन्द्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में अब बिहार सरकार को अपने संसाधन से जातीय जनगणना कराना होगा. हालांकि जदयू और आरजेडी दोनों पार्टी यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि जातीय जनगणना उन्हीं के पहल के चलते हो रही है.

ये भी पढ़ें- अब जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी में RJD, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details