बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री लेसी सिंह का दावा- '2025 तक CM रहेंगे नीतीश कुमार, बिहार को उनकी जरूरत'

नीतीश कुमार 2025 तक मुख्यमंत्री रहेंगे (Nitish Kumar will be CM of Bihar till 2025), ये दावा जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) ने किया है. उन्होंने कहा कि जनादेश 2025 तक के लिए मिला है. ऐसे में वे ही मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत है.

मंत्री लेसी सिंह
मंत्री लेसी सिंह

By

Published : Apr 26, 2022, 10:12 PM IST

पटना:बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) 2025 तक पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ था, तब जनादेश 2025 तक के लिए मिला था. ऐसे में सीएम बदलने का सवाल ही नहीं उठता है. जनता ने उनको 2025 तक के लिए आशीर्वाद दिया है. लिहाजा वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री बदलने की जो भी बातें हो रही हैं, वह महज अफवाह है.

ये भी पढ़ें: '2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं', नीतीश के करीबी मंत्री का बड़ा बयान

सरकार को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष:जेडीयू नेता लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष प्लान के तहत सरकार को अस्थिर करना चाहता है लेकिन इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2025 तक के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे और हम लोग तो चाहेंगे कि 2025 के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:दावत-ए-इफ्तार के बहाने CM नीतीश की नई सियासत, NDA में भावी मुख्यमंत्री को लेकर रस्साकसी तेज

मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं:इससे पहले जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी कहा था कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही एनडीए ने चुनाव लड़ा था, इसलिए 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. किसी तरह के कयास लगाना सही नहीं होगा. जो भी नीतीश कुमार को लेकर स्पैकुलेट और प्लांट कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details