पटना:बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) 2025 तक पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ था, तब जनादेश 2025 तक के लिए मिला था. ऐसे में सीएम बदलने का सवाल ही नहीं उठता है. जनता ने उनको 2025 तक के लिए आशीर्वाद दिया है. लिहाजा वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री बदलने की जो भी बातें हो रही हैं, वह महज अफवाह है.
ये भी पढ़ें: '2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं', नीतीश के करीबी मंत्री का बड़ा बयान
सरकार को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष:जेडीयू नेता लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष प्लान के तहत सरकार को अस्थिर करना चाहता है लेकिन इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2025 तक के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे और हम लोग तो चाहेंगे कि 2025 के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत है.