बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक महीने के अंदर सूची से हटाए गए एक लाख से अधिक राशन कार्ड का अपात्र लाभुक : लेसी सिंह - बिहार विधान परिषद

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के कार्यवाही के दौरान फर्जी राशन कार्ड को लेकर विपक्षी दलों ने कई सवाल किए. जिस पर जवाब देते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि सभी जिलों के एसडीएम को सूची से फर्जी राशन कार्डधारियों को हटाने का निर्देश दे दिया गया है. पिछले एक महीने में 1,19,321 पात्र लाभुकों को सूची से हटया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर....

मंत्री लेसी सिंह
मंत्री लेसी सिंह

By

Published : Jun 29, 2022, 11:05 PM IST

पटना: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) ने बुधवार को विधान परिषद में यह जानकारी दी कि एक माह के अंदर 1,19,321 राशन कार्ड के अपात्र लाभुकों को हटाया गया है. उन्होंने विधान परिषद सर्वेश कुमार के तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी. दरअसल, सर्वेश कुमार ने प्रश्न उठाया था कि क्या यह सही है कि कुछ ऐसे लोगों के भी सब्सिडाइज राशन की सूची में नाम अंकित है, जिनको इस की पात्रता नहीं है.

यह भी पढ़ें:OMG! भर रहे आयकर रिटर्न.. डकार रहे गरीबों का राशन, सारण में 23 हजार फर्जी हैं राशन कार्डधारी

फर्जी राशन कार्ड को लेकर कई सवाल:सर्वेश कुमार ने यह सवाल भी किया कि बिहार में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनको इस सब्सिडी राशन की जरूरत है लेकिन राशन कार्ड सूची में उनका नाम अंकित नहीं है. राशन कार्ड में ऐसे लाभुकों का नाम लगातार जुड़े जाने की आवश्यकता है. उन्होंने राशन कार्ड की प्रक्रिया को लेकर भी सवाल किया कि राशन कार्ड की जिसको जरूरत है. वह इसका लाभ उठा सकें और जिन लोगों को इसकी पात्रता नहीं है, उनका नाम जांच के बाद निकाला जाए.

यह भी पढ़ें:राशनकार्ड के नये नियमों के विरोध में भाकपा माले आक्रोशित, कहा- गरीबों को भूखे मारना चाहती है सरकार

SDM को मामले की जांच के आदेश:इसके जवाब में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन देने की आरटीपीएस में एक प्रक्रिया है. सभी एसडीएम को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपात्र लाभुकों के नाम सूची से जांच के बाद हटाए. उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक करीब आठ लाख अपात्र लाभुकों के नाम को इस सूची से हटाया गया है, ताकि गरीबों को लाभ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details