बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 Years Of Modi government: '9 साल में BJP ने कोई ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की, जो बेमिसाल हो'- मंत्री लेसी सिंह - 9 years modi government

बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने भी बीजेपी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर तंज कसा था. उन्होंने कहा है कि 9 साल में बीजेपी ने कोई ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है, जो बेमिसाल हो. केंद्र सरकार ने सभी को सिर्फ ठगने का ही काम किया है.

जेडीयू लीडर लेसी सिंह
जेडीयू लीडर लेसी सिंह

By

Published : May 30, 2023, 2:41 PM IST

लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री

पटनाःबीजेपी के केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर पूरे देश में 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. 9 साल की उपलब्धियों का बखान बीजेपी की ओर से किया जा रहा है, लेकिन जदयू मंत्री लेसी सिंह का कहना है कि बीजेपी प्रचार प्रसार के माध्यम से बेमिसाल बनाने की कोशिश कर रही है. 9 साल में बीजेपी ने कोई ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है जो बेमिसाल हो. केंद्र सरकार ने सभी को सिर्फ ठगने का ही काम किया है.

ये भी पढ़ेंःModi Government : 'देश को खस्ताहाल कर 9 साल बेमिसाल का ढोंग कर रही मोदी सरकार', RJD का हमला

केंद्र सरकार पर साधा निशानाःजेडीयू नेता लेसी सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए काम करने का केंद्र सरकार दावा करती है, उज्ज्वला योजना को लेकर ढिंढोरा पिटती है. लेकिन क्या हश्र हुआ है. सब देख रहे हैं. सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि लोग गैस सिलेंडर को कचरा के ढेर में रखने लगे हैं. कोई उपयोग नहीं हो रहा है. लेसी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से हम मांग करेंगे कि यदि उज्ज्वला योजना का दम भरते हैं तो गैस सिलेंडर की कीमत आधा कर दें. लेसी सिंह ने कहा कि 9 साल में सभी को सिर्फ ठगने का काम केंद्र सरकार ने किया है.

"नए संसद भवन का महिला राष्ट्रपति से उद्घाटन नहीं कराना यही बेमिसाल है. यह राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का अपमान नहीं हुआ यह पूरे महिला समाज का अपमान है. किस तरह से महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. सब देख रहे हैं जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. जिन पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीता है उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो क्या यही बेमिसाल है. पिछले 9 साल में केंद्र सरकार का क्या व्यवहार रहा है, सभी देख चुके हैं"-लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री

'बिहार एक बार फिर से इतिहास रचेगा': वहीं, विपक्षी एकजुटता को लेकर लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम लगातार सफलता की ओर आगे बढ़ रही है. पटना में 12 जून को बैठक होगी और बिहार एक बार फिर से इतिहास रचेगा. लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री पद के लिए सभी योग्यता है, लेकिन उन्होंने खुद कहा है कि वो प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी को सब मिलकर टक्कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details