पटना: बिहार में आई बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सत्ताधारी दलों के बीच जुबानी जंग चल रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए बेगूसराय जिले को मुख्यमंत्री द्वारा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था. गिरिराज सिंह के बयान को आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने खारिज किया है. आपदा मंत्री ने कहा कि इस तरह के सवाल खड़ा करने से पहले गांव में जाकर हालात का जायजा लेना चाहिए. मंत्री ने कहा कि इस तरह के लोग खबरों में बने रहने के लिए सिर्फ सवाल खड़ा करते हैं.
गिरिराज सिंह के बयान को आपदा मंत्री ने किया खारिज, कहा-गांव में जाकर हालात जानें - सीएम नीतीश कुमार
बाढ़-सुखाड़ को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. आरोप लगाते हुए कहा था कि राहत सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच रही है. जिस पर आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने खारिज कर क्षेत्र में जाने की सलाह दी है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था. गिरिराज सिंह ने कहा था कि लोगों को कोई राहत सामग्री नहीं दी जा रही है. इस पर जदयू नेताओं ने पलटवार भी किया था. वहीं, अब आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि राहत सामग्री पर सवाल करने से पहले गांव में जाकर जायजा लेना चाहिए. उन्हें पीड़ितों के हालात को समझना चाहिए. सिर्फ सवाल खड़ा करने से काम नहीं चलेगा.
जमीनी हकीकत मालूम नहीं
आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा कि इस बारे में नेता जी को जमीनी हकीकत नहीं मालूम होती है. अगर गांव में बाढ़ के हालात जाननी है तो जमीनी स्तर पर जायजा लेनी चाहिए. मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा रही है. हर हाल में बाढ़-सुखाड़ पीड़ितों तक आपदा विभाग राहत पहुंचाएगी. लक्ष्मेशवर राय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार स्पष्ट कर चुके है कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों की है. सरकार बाढ़ और सुखाड़ से पीड़ित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रही है.