बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले आपदा प्रबंधन मंत्री- सभी स्तर पर चौकस है सरकार, जल्द होगी जल निकासी - पटना में बाढ़

मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि सरकार ने बाढ़ वाले इलाकों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की है. पटना के जलजमाव वाले जगहों की स्थिति पर भी सरकार गंभीर है.

मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

By

Published : Oct 1, 2019, 6:09 PM IST

पटना: प्रदेश में हुई लगातार बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. राज्य को बाढ़ की भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा रहा है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में सरकार अपने स्तर पर कोशिश में लगी हुई है. बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने सरकारी सहायता की जानकारी देते हुए कहा कि हर जगह टीम तैनात है.

मंत्री ने कहा कि सरकार ने बाढ़ वाले इलाकों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था कर दी है. लोगों को खाने-पीने के लिए हर संभव मदद की जा रही है. पटना के जलजमाव वाले जगहों की स्थिति पर भी सरकार गंभीर है, लगातार पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. यात्रियों के लिए सरकार ने बस सेवा भी उपलब्ध करवाई है. पीड़ित लोगों के लिए सरकार ने एंबुलेंस की भी व्यवस्था भी की है.

आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का बयान

आदेश के बाद जिला प्रभारी जानेंगे हाल
इसके अलावा लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर बाढ़ प्रभावित जिलों में वहां के जिला प्रभारी सहित मंत्री हर जगह लोगों का हाल-चाल जानेंगे. हालांकि, सरकार की ओर से की गई तैयारियों के सवाल पर मंत्री टालमटोल करते नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से ही तत्पर रही है और आगे भी लोगों को मदद करती रहेगी.

यह भी पढ़ें:पटना में जलप्रलय के बाद लोगों में गुस्सा, पूछ रहे लोग- कहां है सरकार

कहां क्या हैं हालात?
बिहार के लगभग 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में सरकार हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक बाढ़ से अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को पटना में हल्की धूप भी निकली, जिसके बाद जल निकासी का काम तेज कर दिया गया है. साथ ही राहत और बचाव कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details