बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोली मंत्री लेसी सिंह- किसी भी परिस्थिति में गरीबों कों नहीं सोने देंगे भूखे - arrangement of employment and food grains

कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से वापस लौट रहे लोग सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं. इन लोगों के लिए रोजगार और खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सरकार हर बिहार वासियों के लिए गंभीर और संवेदनशील है. गरीब व्यक्तियों को समय पर राशन जरूर मिलेगा.

Minister Lacey Singh statement on the issue of food grains for migrant people In patna
Minister Lacey Singh statement on the issue of food grains for migrant people In patna

By

Published : Apr 13, 2021, 6:10 PM IST

पटना:कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए बिहार सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो गई है. खास तौर पर सरकार के लिए वे लोग चुनौती बन रहे हैं जो अन्य राज्यों से अपने अपने गांव को लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गरीबों और BPL धारियों तक राशन कार्ड और खाद्यान्न पहुंचाने का हो रहा प्रयास: लेसी सिंह

अन्य राज्यों में काम करने वाले लोगों के लिएरोजगार और खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. राज्य में खाद्यान्न की स्थिति पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त भंडारण है. किसी भी स्थिति में किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

हर गरीब को मिलेगा पर्याप्त अनाज
मंत्री लेसी सिंहने बताया कि उनके विभाग की तरफ से राज्य के सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि हर गरीब व्यक्ति को पर्याप्त अनाज मिले यह सुनिश्चित हो. साथ ही राशन कार्ड धारक को समय पर उनका उनके हिस्से का अनाज और अन्य सामग्री उपलब्ध होना चाहिए.

जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने का निर्देश
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउनके समय से अब तक 10 लाख से भी अधिक नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. राशन कार्ड बनाने का सिलसिला अभी जारी है और सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि जिन्हें भी राशन कार्ड की आवश्यकता हो उन्हें जल्द से जल्द कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जाए.

जरूरतमंदों को समय पर मिलेगा अनाज
खाद आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से राज्य की जनता को आश्वस्त किया है कि उनका विभाग राज्य के हर गरीब और जरूरतमंद को समय पर अनाज उपलब्ध कराएगा. ताकि किसी भी स्थिति में किसी भी गरीब व्यक्ति को भूखे नहीं रहना पड़े.

''पूर्व में कई जिलों के पंचायतों में शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाने का काम किया गया है, अगर जरूरत पड़ी तो सरकार आगे भी इस तरह का शिविर लगा कर राशन कार्ड बनवाने का काम करेगी.''- लेसी सिंह, खाद आपूर्ति मंत्री

सरकार है गंभीर और संवेदनशील
खाद आपूर्ति मंत्री ने बताया कि सरकार हर बिहार वासियों के लिए गंभीर और संवेदनशील है. जो भी व्यक्ति राशन कार्ड पाने की पात्रता रखते होंगे उन्हें समय पर राशन कार्ड जरूर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details