पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का व्यवहार लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. वह भी मंत्री रह चुके हैं. जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को इस प्रकार से बोलना उचित नहीं है. सत्ता पक्ष के सभी मंत्री हर समय प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तैयार रहते हैं.
तेजस्वी यादव ने अपने बयान से किया सदन का अपमान: लेसी सिंह - statement on tejsawi
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी के बयान पर सत्ताधारी दल के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, मंत्री लेसी सिंह ने तेजस्वी के बयान को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन
इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए
विधानसभा में गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार पर तेजस्वी यादव के बयान से सत्तापक्ष के सदस्य आक्रोशित हैं और उन पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, जदयू मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. सत्ता पक्ष के सभी मंत्री पक्ष या विपक्ष के सदस्यों के सवाल का हर समय जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार से बोल रहे हैं, वह सही नहीं है. लोकतंत्र में इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए. हम सभी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और वह भी मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-सदन में 'जलालत' पर जंग, बोले नंदकिशोर- नेता प्रतिपक्ष के इस 'शर्त' पर नहीं चलने देंगे विधानसभा
उनका बयान सदन का अपमान
बता दें कि बीजेपी और जदयू के मंत्री लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं. उनके बयान को सदन का अपमान तक बता रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोग तेजस्वी यादव पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप भी लगा रहे हैं.