बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sand Mafia Attack: कानून के राज में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, लेसी सिंह बोलीं-'दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई' - खनन विभाग की टीम पर हमला

बिहार के बिहटा में खनन पदाधिकारी पर बालू माफियाओं द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष को दो टूक जवाब देते हुए खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जो भी दोषी हैं उसे बख्शा नहीं जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

खनन विभाग की टीम पर ही हमला पर बोलीं मंत्री लेसी सिंह
खनन विभाग की टीम पर ही हमला पर बोलीं मंत्री लेसी सिंह

By

Published : Apr 18, 2023, 9:44 PM IST

रेत माफिया के हमला पर लेसी सिंह ने दी प्रतिक्रिया

पटना :बिहार के पटना से सटे बिहटा में बालू माफिया ने सोमवार को खनन विभाग की टीम पर ही हमला कर दिया (Mining mafia attack in Bihta) था. इस दौरान कई पदाधिकारियों के साथ मारपीट की गई थी. इतना ही नहीं एक महिला ऑफिसर को भी जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटने का मामला सामने आया था. अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ने लगा है. ऐसे में मसौढ़ी पहुंची खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि बिहार में कानून का राज है और गुंडई करने वाले को कतई सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: NCW on Sand Mafia Attack: महिला ऑफिसर को घसीटने के मामले पर NCW ने लिया संज्ञान, DGP से रिपोर्ट तलब

'यहां कानून का राज':राजनीतिक गलियारों में एक तरफ जहां विपक्ष हमलावर हो रहे हैं. वहीं सत्ता पक्ष के मंत्री उसे कानून के राज में दोषियों को पर कठोर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने इस घटना पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो भी दोषी हैं. उसे बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां कानून का राज है. कानून तोड़ने वाले को यहां पर कोई नहीं बचा सकता है. जिस तरह से छापेमारी करने गई, टीम में महिला पदाधिकारियों के साथ जिस तरह से बर्बरतापूर्ण रवैया देखा गया है, उसे नहीं छोड़ा जायेगा.

"कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अब तक 44 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. लगातार इसकी जांच चल रही है.यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है.यूपी में कोई कानून नाम का चीज नहीं है. कानून वहां तोड़े जाते हैं, लेकिन बिहार में नीतीश की सरकार है कानून सम्मत कार्रवाई होती हैं."-लेसी सिंह, खाद्य उपभोक्ता मंत्री

मंत्री ने यूपी मॉडल पर जताया एतराज:वहीं बीजेपी की मांग यूपी मॉडल के पर उन्होंने एतराज करते हुए कहा कि यूपी में कोई कानून नाम की चीज नहीं है. कानून वहां तोड़े जाते हैं, लेकिन बिहार में नीतीश की सरकार है, यहां कानून सम्मत कार्रवाई होती है. दरअसल जदयू के सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी की पटना-गया फोरलेन पर एक पेट्रोल टंकी का उद्घाटन के कार्यक्रम में जदयू के मंत्री खाद्य मंत्री लेसी सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय झा पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details