बिहार

bihar

पटनाः मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने ESIC अस्पताल में बने बायो पैथोलॉजी लैब का किया उद्घाटन

By

Published : Apr 1, 2021, 8:59 PM IST

बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बायो पैथोलॉजी लैब की शुरुआत की गई. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया. यहां फिलहाल 330 बेड की क्षमता है और 100 सीट का मेडिकल कॉलेज भी चल रहा है.

patna
patna

पटनाःश्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर गांव स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बायो पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया. उसके बाद अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. उसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और अंत में अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में बीमार है 'सुशासन का सिस्टम'! उद्घाटन के 10 साल बाद भी ICU पर लटक रहा ताला

'केंद्र और राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्रालय के सहयोग से बने ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज पूरी तरह तैयार हो चुका है. अस्पताल में इलाज और जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां फिलहाल 330 बेड की क्षमता है और 100 सीट का मेडिकल कॉलेज भी चल रहा है.' - जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण मंत्री जीवेश मिश्रा

2018 में हुआ था ESIC अस्पताल का उद्घाटन
गौरतलब हो कि बिहटा में ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन 2018 में हुआ था. यहां पहले 50 बेड की क्षमता थी. कोरोना काल में इसका उपयोग कोविड अस्पताल के तौर भी किया गया. फिलहाल इसकी क्षमता बढ़ाकर 330 बेड की कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details