बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार कॉमर्स टॉपर को मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया सम्मानित, कहा- हौसला बुलंद हो तो संसाधन मायने नहीं रखता - Minister Jivesh Mishra honored commerce topper

श्रम संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पाने वाले अंकित कुमार को सम्मानित (Minister Jivesh Mishra honored commerce topper) किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हौसला बुलंद हो तो संसाधन मायने नहीं रखता. इसको अंकित ने साबित कर दिया है.

Minister Jivesh Mishra honored commerce topper
बिहार कॉमर्स टॉपर को मंत्री जीवेश किया सम्मानित

By

Published : Mar 23, 2022, 6:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बुधवार को श्रम संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Labor Resources and Information Technology Minister Jivesh Kumar Mishra) ने वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पाने वाले अंकित कुमार (commerce topper in bihar ankit kumar) को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने इंटर टॉपर अंकित को स्मृति चिन्ह, नकदी और मिथिला का पाग व चादर भेंट की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. बिहार के युवा हर क्षेत्र में आगे है. इसी का नतीजा है कि सब्जी बेचने वाले का पुत्र बिहार में टॉप आकर अपने माता-पिता का मान और सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ बिहार में अपनी एक पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Inter Result: 80 फीसदी छात्र हुए सफल, गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया ने किया टॉप

हौसला बुलंद हो तो संसाधन मायने नहीं रखता: इस दौरान मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने टॉपर अंकित कुमार को सम्मानित करने के बाद उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी. इसके साथ ही उन्हें भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इंटर एग्जाम के स्टेट टॉपर ने यह साबित कर दिया कि हौसला बुलंद हो तो संसाधन ज्यादा मायने नहीं रखता. अगर आप डेडीकेट होकर किसी काम को करेंगे तो सफलता आपके कदमों में होगी. वह सभी बच्चों के उजज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Inter Result: कॉमर्स में सेकेंड टॉपर बने नवादा के विनीत, बोले- 'आर्थिक तंगी भी नहीं तोड़ पायी हौसला'

80 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण:बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2022 का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए. जिसमें सबसे अधिक वाणिज्य संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए. राज्य के इस साल तीनों संकायों में मिलाकर 13,25,749 परीक्षार्थी शाामिल हुए थे, जिसमें से 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. कला संकाय में जहां 79.53 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 79.81 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details