बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देशभर में मील का पत्थर साबित होगा बिहार का 'हिट कोविड एप': जीवेश कुमार - Information and Technology Department

'डिजिटल बिहार मिशन' को दिशा देने वाला बिहार का 'हिट कोविड एप' कोरोनाकाल में पूरे देश के लिए उपयोगी है. कोरोना से संघर्षरत मरीजों को अतिशीघ्र बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार बिहार का ये एप मील का पत्थर साबित होगा. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : May 20, 2021, 5:37 PM IST

पटना:कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार का हिट कोविड एप पूरे देश में हिट साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के द्वारा बनाए गए गए हिट कोविड एप की सराहना की है. सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि ये गर्व की बात है कि बिहार में बनाए गए एप का पूरे देश में उपयोग होगा और देश के प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की है. पूरे बिहार के लिए ये खुशी की बात है.

ये भी पढ़ें-बिहार में Black Fungus के बाद अब 'White Fungus' ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

देश में हिट साबित होगा एप
मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए होम आइसोलेटेड मरीजों की देखरेख के लिए हिट कोविड एप (HIT-COVID APP) की लॉन्चिंग 17 मई को की थी. बिहार सरकार ने हिट कोविड एप को बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम द्वारा सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से लड़ाई को लेकर बनाया गया है.

देश में हिट साबित होगा एप

एंड्रॉयड आधारित 'हिट कोविड एप'
एंड्रॉयड आधारित हिट कोविड एप (Home Isolation Tracking Android Application) एक यूजर फ्रेंडली एप है. जिसे राज्य में ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेटेड हैं, उन्हें चिन्हित कर उचित देखरेख प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. एप्लीकेशन का उद्देश्य राज्यभर में आइसोलेटेड कोविड पॉजिटिव मरीज की उचित देखरेख के साथ ही समय से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है.

''राज्य में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों और एएनएम को दिए गए टैबलेट में हिट कोविड एप को इंस्टॉल किया जाएगा, जिसके जरिए वो अपने संबंधित क्षेत्र में कोविड-19 से प्रभावित होम आइसोलेटेड मरीजों की तात्कालिक सूचना क्षेत्रीय अस्पताल या निर्धारित स्वास्थ्य देखभाल सेवा निकाय को प्रदान कर सकेंगे. इससे स्वास्थ्य विभाग को इन रोगियों तक पहुंचने और उन्हें समय पर आवश्यक चिकित्सीय सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी.''- जीवेश कुमार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री

जीवेश कुमार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री

आइसोलेटेड मरीजों का डेटा बेस होगा तैयार
इस प्रक्रिया में एक डेटा बेस भी तैयार हो जाएगा. जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को होम आइसोलेशन में गए रोगियों के स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी. प्रत्येक एएनएम को आवंटित क्षेत्र में एक निर्धारित संख्या में होम आइसोलेटेड रोगियों का डेटा इस एप के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा और वे उन मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से देखरेख करेंगे. रोगियों के स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी में ऑक्सीजन लेवल और शारीरिक तापमान की निगरानी जैसे दो मुख्य मापदंड होंगे.

ये भी पढ़ें-देख लीजिए मंगल पांडेय जी... भगवान भरोसे है आपके जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था

एएनएम या स्वास्थ्यकर्मी निगरानी के दौरान एकत्र की गयी सूचनाओं के आधार पर इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने देने या तुरंत अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय ले सकेंगे. हिट कोविड एप में दर्ज होने वाली जानकारी रियल टाइम में नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य देखभाल सेवा निकायों को रोगी की स्थिति के बारे में सही सूचना उपलब्ध कराएगा, जिससे रोगी को जल्द से जल्द चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करायी जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details