पटना:राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी कोटे से श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Minister Jivesh Kumar Mishra) ने दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विगत 8 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है. लेकिन जो भी आतंकी इस तरह की गतिविधियां में शामिल हो रहे हैं, वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढे़ं-IB के इनपुट पर पटना से दबोचे गए अतहर और जलालुद्दीन, रची थी PM मोदी के बिहार दौरे पर बड़ी साजिश
संदिग्धों की गिरफ्तारी पर मंत्री का बयान: मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि फुलवारी में पकड़े गए संदिग्धों के पास क्या-क्या चीजें बरामद हुई है. इन तमाम मामलों पर एनआईए की टीम जांच कर रही है. मंत्री ने कहा कि वैसे लोगों पर कार्रवाई करके उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाने की कार्रवाई की जाए ताकि वैसे लोग इस तरह की गतिविधि में शामिल होने से बच सकें.
जांच में जुटी है एनआईए की टीम:मंत्री ने कहा कि देश के अंदर विगत 8 वर्षों में जो आतंकवादी गतिविधि जीरो हो गई है. इसका एकमात्र कारण है कि सरकार सजग है और आतंकवादी गतिविधि में शामिल लोगों को समय रहते गिरफ्तार कर लेती है. उन्होंने कहा कि देश को बड़ी अनहोनी गतिविधि होने से बचाने का भी काम सरकार कर रही है. इसमें जो लोग भी शामिल है, उसपर ठोस कार्रवाई की जाएगी. अभी एनआईए की टीम जांच में जुटी हुई है.
"ये बड़ा सेंसेटिव मामला है. इसको पब्लिक फोरम में किसी भी बात को रखने से भी परहेज करना चाहिए. उनके पास क्या-क्या मिला है. एनआईए की पूरी टीम उसकी जांच करेगी और जांच में अगर रत्ती भर भी कोई दोषी होंगे तो उनपर पूरी ठोस कार्रवाई होगी. ये आप निश्चिंत रहे. पिछले आठ वर्ष में शायद आप सभी मित्रों को पता है कि देश के अंदर आतंकवादी गतिविधि जीरो हो गई है. इसका कारण है कि सरकार सजह है और आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त लोगों को समय के पहले उसको गिरफ्तार कर लेती है और एक बड़ी अनहोनी होने से देश को बचा लेती है."-जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार