पटना:बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन (Bihar Legislature Budget Session) है. बिहार विधानसभा में कई सवालों पर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj surrounded in Bihar assembly) फंसते नजर आए. सदन के अंदर गलत जवाब देने के कारण राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj gave wrong answer in Bihar Assembly) ने नीतीश सरकार की खूब फजीहत करा दी. दरअसल, विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में आज ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवालों पर सरकार को जवाब देना था. कई सदस्यों ने ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़ी योजनाओं पर सवाल किया.
पढ़ें: विधानसभा में माले और कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन, बोले- CM नीतीश ने BJP के सामने किया सरेंडर
इस दौरान कई बार ऐसे मौके आये कि विधायकों ने सदन में स्पष्ट कह दिया कि मंत्री जी का जवाब गलत है. उनके अधिकारी सही जवाब तैयार कर नहीं दे रहे और सवाल आम पूछा जाता है तो जवाब इमली मिलता है. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा यदि किसी विभाग का जवाब गलत आता है तो लिखकर दें. वहीं एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष को यहां पर कहना पड़ा कि, चलते सत्र में कार्रवाई कर जवाब दीजिए. हालांकि जदयू मंत्री जयंत राज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, ऐसी स्थिति नहीं आई थी. जो सवाल पूछा गया था उसका हमने जवाब दिया ही है. विलंब होने पर संवेदक के खिलाफ जब कार्रवाई हो गई तो फिर इसमें अधिकारियों का दोष कहां है?
पढ़ें- MLA हरिभूषण बचौल की बेतुकी मांग- 'मुसलमानों की वोटिंग राइट हो खत्म, दूसरे दर्जे की मिले नागरिकता'