पटना: जहानाबाद में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर विज्ञान और प्रोद्यौगिकी मंत्री सह जिला प्रभारी जयकुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है, स्थिति को सामान्य करने के लिए सभी स्तर से कोशिश की जा रही है.
जहानाबाद झड़प पर मंत्री जयकुमार सिंह की अपील- अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति - मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प
मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई लोगों से बातचीत हुई है. सरकार स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने में लगी है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई लोगों से बातचीत हुई है. सरकार स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने में लगी है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प
बता दें कि जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हो गई थी. लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए. घटना में कई स्थानीय लोग समेत दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई. सभी का इलाज जारी है, पूरे शहर में स्थिति तनावपूर्ण है.