नई दिल्ली/पटना:देशभर के साथ ही बिहार में भीजातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता जनक चमार (Minister Janak Chamar) ने दिल्ली में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जातीय जनगणना की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें-...तो इसलिए हो रही है 'जातिगत जनगणना' की मांग! किसे होगा नफा, कौन उठाएगा नुकसान.. जानिए सब कुछ
खान एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि जो भी लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. वह लोग अपनी पार्टी में सिर्फ अपने ही जाति के लोगों को टिकट देते हैं. अगर सभी जातियों की इतनी चिंता है तो सभी जातियों को टिकट दें. उन्होंने कहा कि जो भी सियासी दल एवं नेता जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग कर रहे हैं उन लोगों ने हमेशा दलित, पिछड़ों, अकलियत को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.
'केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है. संगठन से लेकर सरकार तक में सभी वर्गों की भागीदारी है. अभी जो केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है उसमें हर वर्ग के लोगों को जगह मिली है. अपने आप में दिखाता है कि मोदी सरकार सबको साथ लेकर चल रही है.'- जनक चमार, खान एवं भूतत्व मंत्री, बिहार
बता दें जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. वहीं एनडीए में शामिल जदयू एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इसकी मांग की है. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)और जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने जातीय जनगणना कराने की मांग की है.