बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान- 'बिना जातीय जनगणना के भी कमजोर वर्ग की जातियों का हो रहा विकास' - BJP statement on caste census

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे बिहार के मंत्री जनक राम ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिना जातीय जनगणना के भी देश में सभी कमजोर वर्ग की जातियों का विकास हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Minister Janak Chamar statement on caste census in Delhi
Minister Janak Chamar statement on caste census in Delhi

By

Published : Aug 24, 2021, 3:32 PM IST

नई दिल्ली/पटना:जातीय जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (PM Narendra Modi) की थी. इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे बिहार सरकार में मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता जनक राम (Minister Janak Ram) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिना जातीय जनगणना के भी कमजोर वर्ग की जातियों का विकास हो रहा है.

यह भी पढ़ें -PM से मुलाकात के बाद विपक्ष की बढ़ी उम्मीद, BJP बोली- इंतजार करें, सोच समझकर होगा फैसला

बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि कल बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की. जातीय जनगणना की मांग की गई है. लेकिन मेरा कहना है कि बिना जातीय जनगणना के भी देश में सभी कमजोर वर्ग की जातियों का विकास हो रहा है.

देखें वीडियो

"जो लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. उन लोगों की लंबे समय तक बिहार में सरकार रही, केंद्र में भी सरकार में उनकी भागीदारी रही, उस समय जातीय जनगणना क्यों नहीं कराया गया. पीएम मोदी शोषितों, गरीबों के मसीहा हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. कमजोर वर्ग के लोगों का तेजी से मोदी सरकार विकास भी कर रही है. बीजेपी में प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक में कमजोर वर्ग की जातियों के नेताओं की भागीदारी है."- जनक चमार, मंत्री, खान एवं भूतत्व

मंत्री जनक राम ने कहा कि जो लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. उन्होंने हमेशा से दलित, पिछड़ों, गरीबों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. जब यह लोग सत्ता में आए तो उनकी मदद नहीं की. ओबीसी बिल संसद से पारित हुआ. राज्यों को OBC लिस्ट बनाने का अधिकार केंद्र सरकार ने दिया है.

बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित बिहार के और भी अन्य दल के नेताओं ने कल पीएम मोदी से मुलाकात की थी. जातीय जनगणना कराने की मांग की. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी का स्टैंड अलग है. बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं दिख रही है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल जनक राम के बयानों से यही लग रहा है. दूसरी तरफ अन्य दलों का कहना है कि जातीय जनगणना से यह पता चलेगा की किसकी कितनी संख्या है, सभी कमजोर वर्ग का विकास हो सकेगा. सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. जातीय जनगणना पर बीजेपी और जदयू के बीच जनक राम के बयान से टकराव बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें -जातीय जनगणना पर ETV BHARAT से बोले नीतीश कुमार- केंद्र से नहीं मिली अनुमति तो बिहार के संदर्भ में विचार करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details