नई दिल्ली/पटना:जातीय जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (PM Narendra Modi) की थी. इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे बिहार सरकार में मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता जनक राम (Minister Janak Ram) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिना जातीय जनगणना के भी कमजोर वर्ग की जातियों का विकास हो रहा है.
यह भी पढ़ें -PM से मुलाकात के बाद विपक्ष की बढ़ी उम्मीद, BJP बोली- इंतजार करें, सोच समझकर होगा फैसला
बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि कल बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की. जातीय जनगणना की मांग की गई है. लेकिन मेरा कहना है कि बिना जातीय जनगणना के भी देश में सभी कमजोर वर्ग की जातियों का विकास हो रहा है.
"जो लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. उन लोगों की लंबे समय तक बिहार में सरकार रही, केंद्र में भी सरकार में उनकी भागीदारी रही, उस समय जातीय जनगणना क्यों नहीं कराया गया. पीएम मोदी शोषितों, गरीबों के मसीहा हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. कमजोर वर्ग के लोगों का तेजी से मोदी सरकार विकास भी कर रही है. बीजेपी में प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक में कमजोर वर्ग की जातियों के नेताओं की भागीदारी है."- जनक चमार, मंत्री, खान एवं भूतत्व