पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ सीएम नीतीश कुमारने विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की. विपक्षी एकता को लेकर तीन बैठक भी हुई है. पटना बेंगलुरु और मुंबई में और इंडिया गठबंधन भी बना, लेकिन पिछले काफी समय से इंडिया गठबंधन की गतिविधियां ठप पड़ी हुई है. कांग्रेस की ओर से पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही आगे रणनीति शुरू करने की बात कही जा रही है. नीतीश कुमार इस पर नाराजगी भी जता चुके हैं.
नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग : वहीं अब नीतीश कुमार के मंत्री जमा खान का कहना है कि इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ाना है तो नीतीश कुमार को कमान देनी होगी. उन्होंने कहा कि "देश की जनता भी चाहती है नीतीश कुमार दिल्ली जाएं और प्रधानमंत्री बने. हमारे नेता ने बिहार में काम करके दिखाया है और हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष आगे बढ़े. हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए और विपक्ष लड़ेगा भी, क्योंकि हमारे नेता ने बिहार में काम करके दिखाया है."
'कांग्रेस को मानना पड़ेगा': जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही परिवर्तन हो सकता है. वही नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं और नरेंद्र मोदी केवल इन्हीं का नाम क्यों लेते हैं, क्योंकि घबराए हुए हैं इनसे. क्या कांग्रेस मानेगी इस पर जमा खान का कहना है कि कांग्रेस को भी मानना पड़ेगा. नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना होगा. जमा खान ने कहा कि देश को बचाना है तो कांग्रेस को भी मानना पड़ेगा.