पटना: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार केवल पॉपुलैरिटी पाने के लिए विवादित मुद्दों पर राजनीति करते हैं.
मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि अगर कन्हैया कुमार सकारात्मक राजनीति करते तो बहुत आगे तक जाते. लेकिन, वे बेवजह विवादित मुद्दों में उलझ गए. अब विवाद ही उनकी पहचान बन चुकी है. लेकिन, विवादों के सहारे ज्यादा दिनों तक राजनीति में नहीं रहा जा सकता है.