बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पॉपुलैरिटी के लिए विवादित मुद्दों में फंस गए कन्हैया, सकारात्मक राजनीति करते तो आगे तक जाते- JDU - sedition case against Kanhaiya kumar

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने दे दी है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

मंत्री जय कुमार सिंह
मंत्री जय कुमार सिंह

By

Published : Feb 28, 2020, 8:55 PM IST

पटना: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार केवल पॉपुलैरिटी पाने के लिए विवादित मुद्दों पर राजनीति करते हैं.

मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि अगर कन्हैया कुमार सकारात्मक राजनीति करते तो बहुत आगे तक जाते. लेकिन, वे बेवजह विवादित मुद्दों में उलझ गए. अब विवाद ही उनकी पहचान बन चुकी है. लेकिन, विवादों के सहारे ज्यादा दिनों तक राजनीति में नहीं रहा जा सकता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, दिल्ली सरकार ने दी अनुमति

दिल्ली सरकार ने दे दी मंजूरी

बता दें कि साल 2016 में जेएनयू कैंपस में कुछ छात्रों द्वारा कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जाने के बाद कन्हैया पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. देशद्रोह के मामले में दिल्ली सरकार की अनुमति लेना अनिवार्य था. अब दिल्ली सरकार ने भी देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. ऐसे में कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details