बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः लॉक डाउन में मंत्री हुये जनता से दूर, फोन पर कर रहे समस्या का समाधान - लॉक डाउन में मंत्री हुये जनता से दूर

श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर रहने वाले मजदूर और अन्य लोगों की तमाम बुनियादी सुविधाओं के लिए बिहार सरकार ने कई ठोस कदम भी उठाए हैं. साथ ही रेजिडेंट कमिश्नर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि, वे बिहार से बाहर रहने वाले लोगों तक किसी भी परेशानी का समाधान करें.

Bihar
Bihar

By

Published : Mar 28, 2020, 12:34 PM IST

पटनाः 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा हुए 3 दिन बीत चुके हैं. एक और जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, तो वहीं नीतीश सरकार के मंत्री भी घरों में कैद हैं. जिस मंत्री के घरों में सुबह से शाम तक जनता का दरबार लगता था. आज वहां कुर्सियां खाली पड़ी है. मंत्री जी तो पटना में ही है लेकिन जनता उनसे दूर हैं. जनता को इस समय कहीं भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. इस महामारी से निपटने के लिए जनता अपने-अपने घरों में बंद है. वहीं, ईटीवी भारत ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास का जायजा लिया.

फोन पर संपर्क में है जनता
दोपहर के करीब 2 बजे अमूमन यहां सैकड़ों की संख्या में लोग अपने परेशानियों और शिकायतों का निपटारा करने दरबार लगाया करते थे. लेकिन हालात इतने बदल गए हैं कि मंत्री जी को फोन पर ही सारे काम करने पड़ रहे हैं. वहीं, श्रवण कुमार कहते हैं कि जनता से भले ही हम अभी दूर हैं. लेकिन फोन के माध्यम से सभी हमारे संपर्क में है. वे बताते हैं कि ज्यादातर फोन कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई समस्या के निदान के संबंध में आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

नीतीश सरकार के मंत्री भी घरों में कैद
वहीं, मंत्री जी का पूरा दिन इसी परेशानियों को दूर करने में बीत जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए हुए ग्रामीणों की जांच कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है और अधिक से अधिक लोगों की जांच संभव हो सके यह कोशिश लगातार हो रही है.

रेजिडेंट कमिश्नर को सौंपी गई जिम्मेदारी
वहीं, श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर रहने वाले मजदूर और अन्य लोगों की तमाम बुनियादी सुविधाओं के लिए बिहार सरकार ने कई ठोस कदम भी उठाए हैं. साथ ही रेजिडेंट कमिश्नर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि, वे बिहार से बाहर रहने वाले लोगों तक किसी भी परेशानी का समाधान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details