पटना:बिहार (Bihar) सरकार के निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Minister Sunil Kumar) ने दावा किया है कि वर्तमान सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बिहार सरकार के सभी विभागों में ये नियम लागू है कि जो गलत कार्य करेगा, उस पर विभागीय कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि एक रिकॉर्ड के मुताबिक जितनी कार्रवाई वर्तमान सरकार ने अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की है, पहले कभी भी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: JDU कार्यालय में जनसुनवाई में बोले मन्त्री जयंत राज- भ्रष्ट अधिकारियों पर हो रही कार्रवाई
सुनील कुमार ने कहा कि इस पर विपक्ष की बयानबाजी सरासर गलत है. लोग भी देख रहे हैं कि किस तरह आर्थिक अपराध विभाग और निगरानी विभाग द्वारा इस काम को किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी कुछ लोग गलत करते है. जो लोग भी शराब की तस्करी करते हैं या तस्करों को संरक्षण देते हैं, उनपर भी सरकार ने कार्रवाई की है. चाहे बालू के अवैध खनन का मामला हो या भ्रष्टाचार का, सभी मामलों में लगातार कार्रवाई होती है.