बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी के 'नियुक्ति स्कैम के आरोप' पर मंत्री बिजेन्द्र यादव का पलटवार- 'घोटालों से ही BJP का जन्म' - ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव

जब से महागठबंधन की सरकार बनी लगातार नियुक्ति पत्र का वितरण हो रहा है. बीजेपी सवाल उठा रही है कि कोई परीक्षा हो नहीं रही और धड़ाधड़ नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. ऐसे में महागठबंधन की नीतीश सरकार NDA काल में दी गई नौकरियों के नियुक्ति पत्रों को दोबारा बांट रही है. बीजेपी ने इसे नियुक्ति घोटाला कहकर आरोप भी लगाया है. इस आरोप के जवाब पर मंत्री बिजेन्द्र यादव ने पलटवार किया.

ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव

By

Published : Nov 10, 2022, 4:15 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan In Bihar) की सरकार लगातार अलग-अलग विभागों की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कर रही है. अब तक कई विभागों की ओर से कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र वितरित किया है. लगातार कार्यक्रम नियुक्ति पत्र वितरण का करने की घोषणा भी की गई है. बीजेपी नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं एनडीए कार्यकाल में नियुक्ति पत्र दिया गया उन्हें दोबारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इसलिए बीजेपी ने नियुक्ति घोटाला का आरोप (recruitment scam in Bihar) लगाया है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में देसी कट्‌टा से गोलीबारी का वीडियो वायरल

पूर्व मंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस तरह का आरोप लगाया है. इस पर जदयू कोटे से ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Minister Bijendra Yadav) ने कहा कि बीजेपी का जन्म ही घोटाला से हुआ है. घोटाला के बारे में बीजेपी को ज्यादा जानकारी है, इसलिए इस तरह का आरोप लगा रही है. ऐसे कोई मामला सामने आने पर कुछ बोला जा सकता है.

''मुझे ऐसा लगता है कि बीजेपी का जन्म घोटालों से हुआ है शायद, मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ होगा. एक-दो ऐसे मामले सामने आए होंगे तो वो भूलचूक हो सकती है. नीचले स्तर से कुछ ऐसा हुआ होगा. लेकिन ऐसी कोई सूचना हमें अभी तक नहीं मिली है''- बिजन्द्र यादव, मंत्री बिहार सरकार

सम्राट चौधरी ने लगाया था घोटाले का आरोप :बता दें कि विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार नियुक्ति घोटाला कर रही है और जनता देख रही है, कि ये सब क्या हो रहा है. बर्थ डे के दिन तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) युवाओं से झूठ बोले हैं. और उनको भ्रम में डालने का काम किए हैं. ये कहां तक उचित है? युवाओं को ठगने से काम नहीं चलेगा. युवा जान रहे हैं कि सरकार क्या-क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन राज्य की जनता बात सब समझ रही है.

'इसका हमारे पास प्रमाण है. पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव को पहले ही नियुक्त कर दिया गया था और आज नियुक्ति पत्र दिया गया है. जितनी भी नियुक्ति पत्र अभी तक बांटे गए हैं. सभी लोगों की बहाली उसी समय में हो गई थी. जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में नीतीश कुमार के साथ थी. जब भाजपा नीतीश कुमार के साथ थी तो सभी विभाग में मिलाजुलाकार 11000 लोगों का चयन हुआ था. उसमें से अभी तक 3500 लोगों को ये लोग नियुक्ति पत्र बांट पाए हैं. और कई विभाग में जो नियोजन हो गया था, अब फिर से इसे दोहराया जा रहा है.'- सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details