पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में अधिकतर न्यूज चैनल्स महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, लेकिन एनडीए के नेता कह रहे हैं कि 10 नवंबर का इंतजार कीजिए, सब पलट जाएगा. इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक निजी न्यूज चैनल पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि एग्जिट पोल में वोकल जनता शामिल होती है, लेकिन साइलेंट वोटर जो होते हैं. वो विंनिग मूड डिसाइड करते हैं.
मोदी के मंत्री का बड़ा दावा, नीतीश हो सकते हैं दिल्ली शिफ्ट - बिहार महासमर 2020
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी, तो मेरी निजी राय है कि अतिपिछड़ा या सवर्ण को कमान दी जाए.
'अतिपिछड़ा या सवर्ण को दी जाए कमान'
आगे अश्विनी चौबे ने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी, तो मेरी निजी राय है कि अतिपिछड़ा या सवर्ण को कमान दी जाए. नतीजे से पहले ही अश्विनी चौबे ने इशारो-इशारों में कहा कि नीतीश कुमार तो दिल्ली में भी फिट हो जायेंगे. हालांकि ये फैसला नीतीश कुमार को लेना है कि वो किसी को दायित्व देते हैं या नहीं.
10 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे
बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. कोरोना काल में हुए चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. इससे पहले अलग-अलग मीडिया और सर्वे संस्थानों ने एग्जिट पोल किया है. बिहार चुनाव में बड़े-बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. एग्जिट पोल आने के बाद राजनीतिक दलों को कुछ हद तक मिलने वाली सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी. हालांकि, हकीकत में किसको कितनी सीटें मिलेंगी, यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा. चुनाव से पहले सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.