पटना:पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अपशब्द का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि कल तक महाराष्ट्र में जिस छगन भुजबल और प्रफुल पटेल को बीजेपी भ्रष्टाचारी बताती थी, आज उसके साथ मिलकर सरकार चला रही है. समझ में नहीं आता कि उनके पास कोई सी वाशिंग मशीन है. तेजस्वी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एफआईआर पर इस्तीफा लेने लगेंगे तो जितने भी मंत्री और विधायक हैं, सब पर ये लोग केस कर देंगे. केवल नीतीश कुमार को अकेले छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: Law And Order के सवाल पर भड़के नीतीश के मंत्री, बोले- 'BJP के लोग जब साथ में थे तो..'
"राजनीतिक परिस्थितियां बदल गईं हैं. अब एफआईआर पर इस्तीफा लेने लगेंगे तो जितने भी मंत्री और विधायक हैं, सब पर इ लोग एफआईआर कर देंगे. एफआईआर कैटेगिरी होगी तो भारतीय जनता पार्टी सभी मंत्री पर केस कर देंगे, नीतीश कुमार को अकेले छोड़ देगी. क्या अमित शाह के ऊपर केस नहीं था?"- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
अशोक चौधरी की जुबां से निकले गंदे बोल:हालांकि अपनी बात रखते हुए अशोक चौधरी ने जिस अपशब्द का इस्तेमाल किया है, उसे लिखा नहीं जा सकता है लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को बोलने के वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. गुस्सा और आक्रामकता अपनी जगह है, मगर शब्दों का चयन बेहद जरूरी है.
क्या बीजेपी में शामिल होंगे आप?:वहीं, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि मैं क्यों बीजेपी में जाऊंगा? मेरे पिताजी 9 बार विधायक रहे. मैं खुद रहा हूं. मैं कांग्रेस पार्टी में रहा हूं. दिल-दिमाग और जेहन से मैं सेकुलर हूं. मेरा मानना है कि इस देश के जो 90% मुसलमान हैं, वह छुआछूत से परेशान होकर अल्पसंख्यक बने हैं. जमुई से चुनाव लड़ने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कल मैं बचूंगा या नहीं, मुझे यह पता ही नहीं है तो चुनाव लड़ने का सवाल का जवाब कैसे दूंगा.