पटना:25 फरवरी को महागठबंधन की ओर से पूर्णिया में रैली (Rally of Mahagathbandhan in Purnea) का आयोजन होना है. जानकारी यह भी है कि 25 फरवरी को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आएंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की शुरुआत पटना से की जाएगी. इसके बाद अगला कार्यक्रम बाल्मीकि नगर में भी प्रस्तावित है. इस पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पूर्णिया में पहले से सीएम नीतीश कुमार की रैली प्रस्तावित है. उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के कारण महागठबंधन ने 25 फरवरी को पूर्णिया में रैली आयोजित नहीं की है.
ये भी पढे़ं-Bihar politics: रामेश्वर महतो का अशोक चौधरी पर हमला- 'मैं कप-प्लेट बेचता हूं, आप अपना जमीर बेचते हैं'
पूर्णिया में महागठबंधन की रैली : बिहार मेंमहागठबंधन की सरकार गठन के बाद अमित शाह ने पूर्णिया में पहली रैली की थी. इस रैली का आयोजन रंगभूमि मैदान में की गई थी. अब महागठबंधन की तरफ से उसी जगह पर रैली की जा रही है. इसके पहले अमित शाह की रैली के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हम लोग भी पूर्णिया में अमित शाह की रैली का जवाब देंगे. जबकि महागठबंधन की ओर से रैली का आयोजन करने में कई महीने लग गए.
25 फरवरी को पूर्णिया में रैली: हालांकि इस रैली का आयोजन आखिरकार 25 फरवरी को आयोजित करने की तिथि जारी कर दी गई. उसी दिन फिर से अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जेडीयू पार्टी की ओर से मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अमित शाह के दौरे के कारण उसी तिथि को यह रैली महागठबंधन की नहीं हो रही है. हम लोग की यह रैली पहले से ही प्रस्तावित थी. इसके साथ ही कहा कि आने वाले समय में हर प्रमंडल स्तर पर रैली की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा चल रहा है. इस कारण से पहले यह रैली नहीं की जा सकी.