पटनाःबीजेपी नेताओं के बयान के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया था कि बीजेपी (BJP Leaders In Touch With JDU) के कई नेता उन लोगों के संपर्क में हैं और आज जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा है कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. बीजेपी के लोग लिख कर देंगे तो हम एफिडेविट करवा कर दे सकते हैं कि बीजेपी के लोग हम लोगों के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ेंःउपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'
डेमोरलाइज करने के लिए कही जाती है ये बातःनीतीश कुमार के एनडीए से निकलकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद जदयू और बीजेपी नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. सुशील मोदी और संजय जायसवाल ने जेडीयू आरजेडी विलय को लेकर बयान दिया था. सुशील मोदी ने तो यहां तक कहा कि जदयू विलीन हो जाएगा. जदयू नेताओं के संपर्क में होने के बात भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा डेमोरलाइज करने के लिए कोई बार-बार कुछ कहता है तो जरूरी नहीं है कि उसका जवाब दिया जाए.
"अब सुशील मोदी ज्योतिषाचार्य हो गए हैं. यह हमको नहीं पता है राजनीति में भविष्यवाणी भी करने लगे हैं. भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं न तो आरजेडी के किसी नेता ने और ना ही जदयू के किसी नेता ने विलय पर कुछ कहा है. भाजपा में भी बहुत मर्मरिंग है. भाजपा के बहुत लोग हम लोगों के संपर्क में हैं और अगर वह लोग लिखित देंगे तो हम एफिडेविट करा कर दे देंगे"- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
'भाजपा में भी बहुत मर्मरिंग है': जदयू के नेताओं के संपर्क में होने की बात बीजेपी की ओर से कहने पर अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग भी हम लोगों के संपर्क में हैं. क्योंकि महागठबंधन बनने के बाद 2015 में भाजपा ने पूरी ताकत के साथ पूरे देश में प्रयास करके देख लिया. तो भाजपा में भी बहुत मर्मरिंग है. भाजपा के बहुत लोग हम लोगों के संपर्क में हैं अगर वह लोग लिखित देंगे तो हम एफिडेविट करा कर दे देंगे कि भाजपा के बहुत लोग हम लोगों के संपर्क में हैं.
क्या बोले थे उपेंद्र कुशवाहाः आपको बता दें कि इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने भी मुजफ्फरपुर में अपने एक बयान में कहा कि बीजेपी के कई नेता जेडीयू के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा था कि इनमें बीजेपी के कई विधायक भी हैं. बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है. जदयू और राजद के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा था कि यह सब अफवाह है. बीजेपी के नेता कहते रहे हैं कि देश में एक ही पार्टी रहेगी, यह सब उसी सोच के तहत अफवाह फैलायी जा रही है.