बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने शुरू की मिशन 2020 की तैयारी, आरसीपी सिंह से मिले भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी - जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल अब दिखने लगी है. शुक्रवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह से मुलाकात की.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 5, 2020, 2:03 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी बढ़ने लगी है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने के बाद से जदयू में चुनावी गतिविधियां दिखने लगी हैं. इस क्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह से शुक्रवार को मुलाकात की. तकरीबन आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद भी आरसीपी सिंह से मिलने के लिए विधायकों का तांता लगा रहा.

आरसीपी सिंह से मिलकर निकलने वाले नेता फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे है. दरअसल, बिहार विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं. चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, पार्टियों की ओर से भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से तैयारी जारी है. ऐसे में जेडीयू खेमे में हलचल साफ दिख रही है.

आरसीपी सिंह से मिलने पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी

आरसीपी सिंह की वापसी के बाद तैयारी तेज
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के ढाई महीने तक पटना से बाहर रहने के कारण बहुत ज्यादा गतिविधियां नहीं हो रही थी. लेकिन, अब जब आरसीपी सिंह पटना पहुंचे हैं तो गतिविधियां तेज हुई हैं. वरिष्ठ नेता से लेकर पार्टी के विधायक तक उनसे लगातार मिल रहे हैं. अशोक चौधरी ने भी उनसे मुलाकात की. आधे घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई है.

आरसीपी सिंह

अहम मानी जा रही मुलाकात
पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारें में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ऐसे में अशोक चौधरी और आरसीपी सिंह की मुलाकात का खास महत्व है. आरसीपी सिंह सभी विधायकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें चुनाव पर लग जाने के निर्देश दे रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

सीएम बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार ही नेता होंगे, यह पहले से तय हो चुका है. ऐसे में नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार पार्टी नेताओं से संवाद कर रहे थे. लेकिन, अब आरसीपी सिंह के आने के बाद से पार्टी के चुनावी गतिविधि में और तेजी आएगी. आगामी 7 जून से 12 जून तक मुख्यमंत्री बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से भी संपर्क साधने वाले हैं. जेडीयू इसकी पूरी तैयारी में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details