पटना: जदयू कार्यालय में जनसुनवाई (Jan Sunwai in JDU office) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भवन निर्माण मंत्रीअशोक चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की शिकायतें सुनीं. जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण में रहने के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को शादी (Ashok Chaudhary Congratulated Tejashwi Yadav ) की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-रचेल नहीं.. अब इस नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी!
अशोक चौधरी ने कहा कि, जन सुनवाई के दौरान कई विभागों के मामले सामने आए हैं. सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि, अभी आधिकारिक रूप से कोई सूचना हम लोगों के पास नहीं आई. मुख्यमंत्री 16 के बाद यात्रा पर निकलेंगे और नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बड़ा मुद्दा होगा.
ये भी पढ़ें-शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है
तेजस्वी यादव की शादी को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि, इस तरह से शादी करनी पड़ी, कुछ परिस्थितियां रही होंगी. काफी कम लोगों में ही पूरा कार्यक्रम किया गया. यह लालू परिवार का व्यक्तिगत मामला है. ऐसे हम नई पारी के लिए तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं देते हैं.
"कई मामले आए उन सभी का निपटारा किया गया. हमलोगों को आधिकारिक रूप से सीएम की यात्रा की जानकारी नहीं है. 15 के बाद यात्रा होने की संभावना बन रही है. तेजस्वी यादव को देश शुभकामना दे रहा है, हमारी ओर से भी शादी की बधाई."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार