बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार के मंत्रियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, विधि-विधान से किया पूजा-पाठ

बिहार में हर्षोउल्लास के साथ छठ का महापर्व (Chhath Puja 2021) मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सहित बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने आज भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर विधि विधान से पूजा-पाठ किया.

भगवान भास्कर को अर्घ्य
भगवान भास्कर को अर्घ्य

By

Published : Nov 10, 2021, 7:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ छठ महापर्व (Chhath Puja 2021) मनाया जा रहा है. छठ महापर्व का आयोजन मुख्यमंत्री आवास से लेकर बिहार सरकार के कई मंत्रियों के आवास पर किया गया. चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्तांचलगामी भगवान भास्कर को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Minister Mangal Pandey) ने परिजनों के साथ अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना किया.

ये भी पढ़ें- छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व

बता दें कि चार दिवसीय छठ महापर्व 8 नवंबर से शुरू हुआ और आज इस पर्व का तीसरा दिन है. 11 नवंबर को सुबह अर्घ्य के साथ यह पर्व समाप्त होगा. पूरे बिहार में हर्षोउल्लास के साथ छठ मनाया जा रहा है और हर जगह छठी मैया के गीत बज रहे हैं. आम से लेकर खास सभी के लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है. गंगा सहित सभी नदियों के घाटों पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है.

देखें वीडियो

इसके अलावा लोग छतों पर और तलाव व पोखरा में भी छठ का महापर्व कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास और मंत्रियों के आवास पर विशेष रूप से पोखर बनाए गए हैं. जहां पर डूबते हुए भगवान भास्कर को बिहार सरकार के मंत्रियों ने अर्घ्य दिया.

मान्यताओं के अनुसार प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से इसका लाभ भी अधिक मिलता है. मान्यता यह है कि संध्या अर्घ्य देने और सूर्य की पूजा अर्चना करने से जीवन में तेज बना रहता है और यश, धन , वैभव की प्राप्ति होती है. शाम को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाता है इसलिए इसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. इसके पश्चात विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है.

ये भी पढ़ें- छठ पूजा: CM नीतीश ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM आवास में मनाया जा रहा महापर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details