पटना: पटना के बामेती सभागार में राज्य में कृषि व्यवसाय क्षेत्र का समग्र विकास करने और बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. बिहार कृषि प्रोत्साहन नीति 2020 (Bihar Krishi Nivesh Protsahan Niti 2020) एवं केंद्र सरकार द्वारा पीएमएफएमई योजना (Suksham Khadya Udyog Unnayan Yojana) को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें-बाढ़ पीड़ितों को मिलने लगा फसल क्षति का मुआवजा, आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया 100 करोड़
इस मौके पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति का मुख्य उद्देश्य बिहार में कृषि व्यवसाय क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. और एक अनुकूल वातावरण तैयार करना है.
'फसल के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए विभाग काम कर रहा है जिसमें मक्का, मखाना ,फल एवं सब्जी, शहद ,औषधीय पौधे, चाय और बीज जैसे फसलों से संबंधित उद्योगों के लिए सरकार सहायता कर रही है. निवेशक बड़ी संख्या में आ रहे हैं. 24 परियोजना लाभान्वित होने के भिन्न स्तरों पर है जिनका कुल परियोजना लागत 13773.59 लाख है.'- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री, बिहार
फिलहाल दो परियोजनाओं की स्वीकृति भी विभाग ने दी है. कृषि मंत्री ने कहा कि आज की कार्यशाला में निवेशकों की कई समस्या को सुनकर उसका समाधान किया जाएगा. बैंक लोन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. नाबार्ड के अधिकारी भी इस दौरान तमाम समस्याओं से रूबरू हुए.
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि बड़ी संख्या में कृषि आधारित उद्योग बिहार में लगे और इसको लेकर हमारा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. निवेशक बिहार का रुख कर रहे हैं और बहुत जल्द कई इस तरह के उद्योग राज्य में में लग जाएंगे.