पटना:बिहार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) ने शनिवार को बिहार के सभी जिलों में बिहान ऐप की लॉन्चिंग की. पटना के बामेति सभागार में हुए कार्यक्रम में कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि विभाग के सचिव एन. सरबन और कृषि निदेशक राजीव रौशन भी मौजूद रहे. बिहान ऐप की लॉन्चिंग करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि ये ऐप किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा. इससे किसानों को कई ऐसी जानकारी मिलेगी जिससे वो खेती करने के लिए मदद ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर अब तक नहीं घटा वैट, राहुल व प्रियंका सफाई दें- शाहनवाज
'बिहान ऐप बिहार के किसानों के साथ-साथ अधिकारियों को भी एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने में अच्छा होगा. किसानों की समस्या को भी इस ऐप के जरिये सुना जा सकेगा और उसका त्वरित गति से समाधान भी किया जाएगा.' -अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री