पटनाःबिहार के कई जिलों में खाद की किल्लत (Shortage of Fertilizers) को लेकर हंगामे की खबरे आ रही है. इसको लेकर कृषि मंत्रीअमरेन्द्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh) ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि शुरुआती दौर में स्थिति कुछ ऐसी बनी थी. लेकिन केंद्र सरकार की मदद से हमने यूरिया की पूरी व्यवस्था कर ली है और अब किसी जिले में खाद की किल्लत नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंःबिहार में खाद की किल्लत, आक्रोशित किसानों का पटना-गया स्टेट हाइवे पर जमकर किया हंगामा
'जो सही में किसान हैं उसे वाजिब दाम में विभाग यूरिया उपलब्ध करा रहा है. हमने सभी जिलों का डाटा मंगवाया है. अधिकारियों से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. कहीं से भी कोई शिकायत आती है तो अधिकारी उसपर कार्रवाई कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि धान की फसल में यूरिया डालने का समय है और ऐसे समय में किसानों को यूरिया की दिक्कत नहीं हो इसकी कोशिश हम कर रहे हैं'- अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री