पटना:बिहार में रोज हजारों लोग कोरोना सेसंक्रमित हो रहे हैं. हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. अस्पतालों में कहीं बेड नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन की समस्या है. कहीं-कहीं दवाइयों की कमी के कारण काफी समस्याएं हो रही है. मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
आलोक रंजन, मंत्री, बिहार सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सहरसा जिले में कोरोना मरीजों की इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है. दरअसल, इन दिनों सहरसा में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. कई पेशेंट काफी गंभीर रुप से बीमार हैं, जिन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना काफी जरूरी है. फिलहाल रेमडेसिविर इंजेक्शन सहरसा में उपलब्ध नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र जल्द से जल्द इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग
बता दें कि मंंत्री आलोक रंजन कोरोना महामारी को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सहायता में लगे हुए हैं. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द रेमडेसिविर उपलब्ध करवाने की मांग की है. इसका साथ ही उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार पूरी मजबूती से कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है. हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इसमें बिहार ही जीतेगा.