बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी की जयंती पर बिहार ब्रांडिंग करने आए थे अमित शाह- आलोक मेहता - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर सीएम नीतीश के मंत्री ने निशाना साधा है. आलोक मेहता ( Minister Alok Mehta On Amit Shah) ने कहा कि अमित शाह जेपी के नाम पर ब्रांडिंग कर रहे हैं जैसे स्वच्छता अभियान में गांधी जी के चश्मे का किया था. पढ़ें.

मंत्री आलोक मेहता का बयान
मंत्री आलोक मेहता का बयान

By

Published : Oct 11, 2022, 5:08 PM IST

पटना:लोकनायक जप्रकाश नारायण की जयंती परअमित शाह (Amit Shah Bihar Visit On JP Jayanti) के बिहार दौरे पर जदयू ने निशाना साधा है. बिहार सरकार में भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah) का जेपी की जयंती पर बिहार आना केवल एक ब्रांडिंग है. जेपी किसी दल या सीमा में नहीं थे. वह इन सब चीजों से परे थे. उनका व्यक्तित्व इन सब चीजों से बहुत ऊपर था.

पढ़ें- अमित शाह को मांझी का जवाब- नीतीश कुमार ने भाईचारा कायम रखने के लिए BJP से नाता तोड़ा

अमित शाह के बिहार दौरे पर हमला:मंगलवार को राजद प्रदेश कार्यालय में ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि जेपी ने लोकतंत्र को बचाने का प्रयास किया था और आज लोकतंत्र पर ही आघात किया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या जेपी के नाम पर राजनीति उचित है? आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जेपी का व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि उन्हें किसी दल या उस सीमा में नहीं बांधा जा सकता है. जेपी के व्यक्तित्व को अगर कोई इस दायरे में बांधने की कोशिश करें वह हमारे हैं यह उचित नहीं है. जेपी ने देश के लोकतंत्र को बचाने का काम किया था.

"आज सबसे बड़ा कुठाराघात लोकतंत्र पर ही हो रहा है. पहले महात्मा गांधी के चश्मे से स्वच्छता अभियान की ब्रांडिंग की गई अब जेपी के नाम पर ब्रांडिंग हो रही है. अमित शाह का आना उसी तरह का प्रयास है. इस ब्रांडिंग को बिहार और देश की जनता समझने लगी है. अमित शाह के सिताब दियारा आने से ज्यादा बेहतर होता कि वह दिल्ली में ही बैठकर मन से जेपी को याद करते तो शायद जेपी की आत्मा ज्यादा प्रसन्ना होती."-आलोक मेहता, मंत्री, राजस्व सुधार विभाग, बिहार

'पूरे देश को अराजकता की तरफ धकेल रही बीजेपी': आलोक कुमार मेहता ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो किया क्या उसे आरएसएस या बीजेपी ने आज तक फॉलो किया? जेपी ने देश के लोकतंत्र को बचाया. यह क्या कर रहे हैं ? ऐसा लग रहा है कि यह पूरे देश को अराजकता की तरफ धकेल रहे हैं. इस तरह की गतिविधियों से कुछ दिनों में देश गुलाम हो जाएगा. देश को आर्थिक रूप से गुलाम करने की कोशिश हो रही है. राजनीतिक रूप से देश के जितने भी बड़े पब्लिक सेक्टर हैं, उनको बेचा जा रहा है. पब्लिक सेक्टर कोई प्राइवेट यूनिट नहीं है, जिसको बेचा जाए. जैसे किसी पिता का बिगड़ैल बच्चा सारी संपत्ति को बेच कर खा लेता है, उसी तरह का प्रयास इनका है.


अमित शाह का लालू-नीतीश पर निशाना:सिताब दियारा में अमित शाह ने कहा कि हमने एक नारा सुना था 'अंधेरे में एक प्रकाश, जय प्रकाश...जय प्रकाश'. जेपी ने सत्ता का कभी मोह नहीं किया लेकिन लालू यादव-नीतीश कुमार वहीं कर रहे हैं. शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए 5-5 बार पाला बदल देते हैं. ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी.








ABOUT THE AUTHOR

...view details