बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Minister Alok Mehta Inspection: मंत्री आलोक मेहता का औचक निरीक्षण, जमीन संबंधित मामले को लेकर की जांच - Patna News

बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने बिहटा के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने बताया कि जल्द ही जमीन से संबंधित जानकारी घर बैठे मिल जाया करेगी. बिहार सरकार इस बदलाव पर काम कर रही है. उन्होंने अंचल कार्यालय में 2 घंटे तक निरीक्षण किया.

मंत्री आलोक मेहता का औचक निरीक्षण
मंत्री आलोक मेहता का औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 7, 2023, 10:53 PM IST

पटना : बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राजद कोटे से बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता इन दिनों लगातार क्षेत्र में जमीन संबंधित मामले को लेकर करवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना से बिहटा अंचल कार्यालय का मंत्री आलोक मेहता ने औचक निरीक्षण किया. शाम को अचानक अपने विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री सुशील कुमार के साथ बिहटा अंचल कार्यालय पहुंचे और जमीन संबंधित मामले को लेकर अंचलाधिकारी एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम जानकारी भी ली.

ये भी पढ़ें - Bihar politics: 'सरकार खुलकर सिर्फ 2 उद्योगपतियों का ही साथ दे रही है, जनता सब देख रही है' - आलोक मेहता

मंत्री ने किया निरीक्षण: मंत्री आलोक मेहता ने अंचल कार्यालय का भी अपने विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. कार्य को लेकर तमाम लोगों से भी बातचीत की. जहां मंत्री आलोक मेहता ने अंचल कार्यालय में होने वाले दाखिल खारिज, भूमि जमाबंदी, परिमार्जन आदि संबंधित मामले पर ज्यादा ध्यान दिया इसके अलावा सरकारी एवं सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने जाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिया. इधर, अंचल कार्यालय में मंत्री आलोक मेहता ने लगभग दो घंटे से ज्यादा अंचलाधिकारी एवं अधिकारी के साथ बैठक किया. कई दिशा निर्देश भी दिया. कार्य में कोई भी लापरवाही ना हो इसका भी ध्यान रखने का निर्देश दिया.


''जब से मैं मंत्री बना हूं तब से लगातार राजस्व एवं भूमि सुधार को लेकर लगातार क्षेत्र में अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रहा हूं. इसी कड़ी में बिहटा अंचल कार्यालय का भी मैंने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय अंचलाधिकारी के साथ स्थानीय पदाधिकारी लोगों के साथ बैठक किया और जांच भी किया. कोई भी लापरवाही ना हो इसका भी ध्यान रखने को लेकर निर्देश दिया.''- आलोक मेहता, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री

विभाग में बहुत कुछ बदलने वाला है: आलोक मेहता ने आगे कहा कि आने वाले समय में विभाग में बहुत कुछ बदलाव किया जाएगा. जिससे अब लोगों को घर बैठे ही जमीन संबंधित जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा अंचल कार्यालय के जर्जर भवन को लेकर भी निरीक्षण किया गया है. कुछ दिनों के बाद इसकी भी जांच रिपोर्ट आएगी. विभाग की तरफ से नया काम किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि नए भवन में रिकॉर्ड रूम का भी निर्माण किया जा रहा है. उसकी सुरक्षा की व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि जमीन से संबंधित तमाम दस्तावेज रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details