बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जनता का फैसला स्वीकार', बिहार उपचुनाव के नतीजे पर आलोक मेहता का बयान - Minister Alok Kumar Mehta

बिहार में उपचुनाव का परिणाम (Bihar By Election Result) आ गया है. पटना स्थित आरजेडी के कार्यालय में बिहार सरकार में मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मोकामा में आरजेडी की जीत पर अपना बयान दिया और कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है. वहीं गोपालगंज चुनाव परिणाम पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये. पढें पूरी खबर.

मंत्री आलोक कुमार मेहता का उपचुनाव परिणाम पर बयान
मंत्री आलोक कुमार मेहता का उपचुनाव परिणाम पर बयान

By

Published : Nov 6, 2022, 2:13 PM IST

पटना: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीटों पर परिणाम आने के बाद महागठबंधन सरकार में आरजेडी के कोटे से भूमि और राजस्व सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta statement on by election result) का कहना है कि जनता का फैसला स्वीकार है. दोनों ही विधानसभा सीटों पर काउंटिंग के बाद आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे आलोक कुमार मेहता ने जहां गोपालगंज विधानसभा सीट के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर यह कहा कि अभी रिजल्ट की घोषणा होने दीजिए. वहीं उन्होंने मोकामा में आरजेडी की इस जीत पर कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है.

ये भी पढ़ेंः नीलम देवी की जीत के बाद अनंत समर्थकों का जश्न, लड्डू बांटे.. पटाखे फोड़े

बड़े अंतर से नीलम देवी की जीतःगौरतलब हो कि मोकामा में आरजेडी की प्रत्याशी नीलम देवी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी की तरफ से गोपालगंज विधानसभा सीट पर अपना दम दिखा रही कुसुम देवी 24 राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद 2183 मतों से आगे चल रही थी. हांलाकि गोपालगंज विधानसभा सीट पर अंतिम परिणाम की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन बीजेपी की जीत तय हो चुकी है.

"गोपालगंज का चुनाव परिणाम अभी नहीं आया है. इसलिए अभी उस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. मोकामा में जनता का फैसला स्वीकार्य है"- आलोक कुमार मेहता, मंत्री, बिहार सरकार

उपचुनाव का परिणाम घोषितः आज बिहार उपचुनाव के नतीजे (Bihar By Election Results) घोषित कर दिए गए. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है. हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

मतगणना केंद्र पर ही समर्थक बांटने लगे लड्डूः पटना के आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी की बात करें तो पटना के आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में सुबह से मतदान का काउंटिंग चल रहा है. जैसे-जैसे नीलम देवी और वोट का रुझान आने लगा वैसे वैसे अनंत सिंह के समर्थकों के चेहरे पर खुशी साफ तौर से दिखाई देने लगी. दोपहर को जैसे ही नीलम देवी की जीत की जानकारी समर्थकों को मिली. आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी मतगणना केंद्र में मौजूद अनंत सिंह के समर्थक खुशी में लड्डू बांटने लग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details