पटना:सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधीको राहत मिलने पर कांग्रेस में खुशी की लहर है. बिहार सरकार के मंत्री अफाक आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अब हमारे नेता राहुल गांधी सदन में होंगे और सदन में रहकर मोदी सरकार की नीति का विरोध करेंगे.
'Rahul Gandhi फिर से सदन में खोलेंगे मोदी सरकार की पोल , बिहार में भी पार्टी होगी मजबूत' - ईटीवी भारत बिहार
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर अफाक आलम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फिर से राहुल गांधी सदन में होंगे. जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाएंगे. बिहार में भी कांग्रेस अब और मजबूत होगा.
सदन में राहुल गांधी करेंगे पीएम मोदी का विरोध: अफाक आलम ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और जनता को मोदी सरकार के नाकामयाबियों को गिनाने का काम राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में सच्चाई की जीत हुई है. राहुल गांधी जब भारत यात्रा कर रहे थे उसे समय भी जनता का अपार समर्थन मिल रहा था. हम सदन में रहे या बाहर रहे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे.
"अब कोर्ट ने जो निर्णय लिया है उसके अनुसार राहुल गांधी सदन में होंगे. जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाएंगे. विपक्षी एकता को लेकर जो कुछ भी देश में हो रहा है कांग्रेस शुरू से ही उसमें साथ है और अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा, हौसला बढ़ेगा. कांग्रेस पार्टी बिहार में भी मजबूत होगी. बिहार के कार्यकर्ताओं को भी काफी खुशी है. सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं आम जनता भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से काफी खुश है और हमें लगता है कि बिहार कांग्रेस और ज्यादा मजबूत होगी."- अफाक आलम, मंत्री, बिहार सरकार
'कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं': मंत्री अफाक आलम ने इसी बहाने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो स्थिति अभी देश में बनी हुई है, देश की जनता वाकिफ है. किस तरह केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है. देश में महंगाई बढ़ रही है, युवा लगातार बेरोजगार हो रहे हैं, रेलवे हो या हवाई जहाज सबका निजीकरण किया जा रहा है. जब हमारे नेता राहुल गांधी आवाज उठाते हैं तो विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है. यही कारण रहा कि पिछले दिनों उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी लेकिन कोर्ट ने सही फैसला लिया है.