खनन मंत्री रामानंद यादव ने बिहटा पहुंचकर की जांच पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के परेव सोन बालू घाट पर सोमवार को बालू ओवरलोडिंग को लेकर जिला खनन विभाग की छापेमारी के दौरान टीम पर हमला (Mining department team attacked in Bihta) हो गया था. इस हमले में जिला खनन पदाधिकारी और दो महिला खनन इंस्पेक्टर के साथ असामाजिक तत्वों ने दुर्व्यवहार और मारपीट की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के खनन मंत्री रामानंद यादव परेव बालू घाट पहुंचे और घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ेंः NCW on Sand Mafia Attack: महिला ऑफिसर को घसीटने के मामले पर NCW ने लिया संज्ञान, DGP से रिपोर्ट तलब
खनन मंत्री ने की पूछताछः रामानंद यादव ने खुद से पूरी घटना की जांच की. बीते पांच दिन पूर्व जिला खनन विभाग के द्वारा बनाए गए चेकिंग पोस्ट को भी बालू माफियाओं ने आग के हवाले कर दिया था. इसकी जांच भी खुद प्रदेश के खनन मंत्री ने की. खनन मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि घटना काफी दुखद है. जिला खनन विभाग ने परेव सोन बालू घाट के पास बालू ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई की थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने हमला किया. इसमें जिला खनन विभाग के अधिकारी घायल हो गए. फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है और जो भी दोषी है. इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"घटना काफी दुखद है. जिला खनन विभाग ने परेव सोन बालू घाट के पास बालू ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई की थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने हमला किया. इसमें जिला खनन विभाग के अधिकारी घायल हो गए. फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है और जो भी दोषी है. इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी" -रामानंद यादव, खनन मंत्री
चेकपोस्ट पर लगेगा कैमराः मंत्री ने कहा कि इसमें जो निर्दोष लोग फंसे हैं. उनकी भी जांच की जाएगी. इसके अलावा अब बिहार सरकार जिला खनन विभाग को अतिरिक्त पुलिस बल भी देगी. इससे इस तरह की घटना ना हो. तमाम जिलों में विशेष बल की तैनाती की जाएगी. कल जिस तरह से विशेष बल की कमी के कारण यह घटना घटी है और तमाम जिला खनन विभाग के चेक पोस्ट पर कैमरा से निगरानी की जाएगी, जिसका कंट्रोल रूम मुख्यालय में बनाया जाएगा. अवैध खनन हो या बालू माफिया, अब बख्शे नहीं जाएंगे. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सरकार करेगी.
खनन विभाग के चेकपोस्ट में लगा दी थी आगः मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व में जिला खनन विभाग के द्वारा बने चेक पोस्ट को भी बालू माफियाओं ने आग के हवाले कर दिया गया था. इस मामले को भी विभाग ने गंभीरता से लिया है और तमाम चेक पोस्ट के पास कैमरा लगाया जाएगा. जिससे निगरानी भी होगी. इसके अलावा विशेष बल की भी तैनाती की जाएगी. पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन बालू घाट पर सोमवार की दोपहर अवैध बालू खनन और बालू ओवरलोडिंग को लेकर जिला खनन विभाग के जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव, महिला खनन इंस्पेक्टर अम्न्या कुमारी और फरहीन खान ने कार्रवाई की. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने इनलोगों पर हमला कर दिया था. हमले के बाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी भी जांच पटना पुलिस की टीम कर रही है.