बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: खनन विभाग की टीम ने 5 बालू लदे पिकअप को जब्त किया - Mokama news

खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को मोकामा के हाथीदह में छापामारी अभियान चलाया. राजेंद्र सेतु और आसपास से अवैध बालू लोड 5 पिकअप को जब्त किया गया है. खनन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Illegal sand Mining
अवैध बालू

By

Published : Jun 8, 2021, 8:47 PM IST

पटना:जिले के मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन (Illegal Mining) के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध बालू लदे 5 पिकअप को जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें-नवादा में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रक जब्त करने गई पुलिस टीम पर किया हमला

खनन विभाग (Mining Department) की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को हाथीदह थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. टीम ने मंगलवार सुबह से दोपहर बाद तक छापामारी अभियान चलाया. इस बीच कई गाड़ियों का चालान भी काटा गया.

पुलिस ने किया बल प्रयोग
पुलिस को उस समय बल प्रयोग करना पड़ा जब वाहन को जब्त कर हाथीदह थाना ले जाया जा रहा था. कुछ स्थानीय लोगों ने जबरन जब्त वाहनों को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया. खनन विभाग की टीम ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है, जिसमें तीन नामजद और तीन अज्ञात हैं.

यह भी पढ़ें-खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details