बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार - Etv Bharat Bihar

Bihar Crime News बिहार के पटना में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण के साथ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 10:40 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मिनी गन फैक्टरी का पर्दाफास (Mini gun factory in patna) हुआ है. इसकी जानकारी एएसपी मनीष कुमार ने दी. बताया कि नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस मामले में एक घर से गन बनाने वाला भारी मात्रा में औजार के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोग कई मामलों के आरोपी बताए जा रहे हैं. पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है, जिन लोगों ने मिनी गन और हथियार सप्लाई की है. बताते चलें कि नौबतपुर पुलिस को बुधवार को यह सूचना मिली थी कि शेखपुरा में अवैध हथियार बनाने की मिनी गन फैक्ट्री चल रही है.

यह भी पढ़ेंःनेपाल में बंधक बिहार पुलिस के जवान रिहा: दीनदयाल को किया गया सोनबरसा पुलिस के हवाले

चार लोगों को किया गिरफ्तारः एएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर थाना प्रभारी, पिपरा थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल शेखपुरा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने वहां से 2 लोगों को सोनू कुमार एवं संजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर किया. दोनों से पूछताछ में बताया गया कि राधेश्याम कुमार उर्फ धीरू यादव एवं संजीत कुमार उर्फ नितीश हथियार बनाने व मरम्मत करने का काम करता था. पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया है.

छानबीन में जुटी पुलिसःगिरफ्तार सभी आरोपी के से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान एक घर से बेस मशीन, हेक्सा ब्लेड फ्रेम, बैरल का खोखला रेड, गुना काटने वाला उपकरण, छोटा बड़ा रेती, छोटा बड़ा छेनी, हथौड़ी, पेचकस, इलेक्ट्रिक कटर आदि बरामद किया गया है. फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार लोग पूर्व में भी कई मामलों के वांछित रहे हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं. पुलिस उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है, जिनके द्वारा आर्म्स खरीदी गई है.

"यह सभी लोग देसी कट्टा व पिस्टल बनाने का काम किया करता था. बाजार में दस हजार से पैंतीस हजार के बीच इसे बेचने का काम भी करता था. इस मामले में और भी कई लोग संलिप्त हो सकते हैं. पुलिस उन सभी के बारे में पता लगाने में जुट गई है."- मनीष कुमार सिन्हा, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details