पटना में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ पटना: राजधानी पटना में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देसी अर्द्ध निर्मित हथियार और कई उपकरणों के साथ इस धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर मुंगेर के रहने वाले हैं. दोनों घर के तहखाने में हथियार बना रहे थे. हथियार तस्कर एक हथियार को लगभग 20 से 25 हजार में अपराधियों को बेचा करते थे. पुलिस दोनों तस्कर से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा.. आवाज को दबाकर बनाते थे हथियार
घर का मालिक जेल में है बंद:इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. जिसके घर में हथियार बनाया जाता था. वह पहले से ही आर्म्स एक्ट का आरोपी दीपक सिंह जेल में बंद है. पटना के गौरी चक थाना इलाके में घर के तहखाने में हथियार के कारखाने में हथियार बनाया जा रहा था.
"पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. मुंगेर के दो तस्कर को हथियार बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. गौरी चक थाना इलाके में घर के तहखाने में हथियार के कारखाने में हथियार बनाया जा रहा था. घर का मालिक आर्म्स एक्ट का आरोपी दीपक सिंह पहले से जेल में बंद है."-सैयद इमरान मसूद, ग्रामीण एसपी पटना
20 से 25 हजार मेंं बेचते थे हथियार:मीण एसपी सैयद इमरान मसूद बताया कि हथियार बनाने के सामान के साथ साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों हथियार तस्कर मुंगेर के रहने वाला है. दोनों हथियार तस्कर मोहम्मद चुन्ना और मोहम्मद अहसान को गिरफ्तार किया है. हथियार तस्कर एक हथियार को लगभग 20 से 25 हजार में अपराधियों को बेचा करते थे. वहीं इनका कनेक्शन मुंगेर जिले से है. वहीं इस गिरोह का सरगना दीपक सिंह एक महीने पहले जेल में बंद है.
30 से 35 हथियार बनाने के मिला है सामान:उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस इनके सदस्यों को खंगालने में जुटी है. वहीं किन-किन लोगों को हथियार बेचा गया है. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. वहीं ग्रामीण एसपी ने बताया कि कई दिनों से यहां फैक्ट्री चल रही थी और लगभग 30 से 35 हथियार बनाने जाए जाने लायक सामग्री वहां से बरामद की गई है. जिसमें लेथ मशीन सहित कई अन्य सामग्री मौजूद है.