बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में खान और भूतत्व विभाग ने की बंपर कमाई, राजस्व के लक्ष्य को किया पूरा - mines department

खान और भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में बालू खनन से कुल 1678 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. प्रधान सचिव ने बताया एक नई नीति बनायी जा रही है.

प्रधान सचिव हरजोत कौर
प्रधान सचिव हरजोत कौर

By

Published : Apr 2, 2021, 10:15 AM IST

पटना: खान और भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने बताया कि कोविड-19 के बावजूद खान और भूतत्व विभाग का वित्तीय वर्ष 2020-21 में परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है. 1600 करोड़ रुपये के तय लक्ष्य को पार कर करीब 1,678.79 करोड़ रुपये की वसूली की गई है.

इसे भी पढ़ें:मंत्री ने कहा- अवैध खनन पर लगाऊंगा रोक, विपक्ष का तंज- जाति देख काम करते हैं सीएम

767.27 करोड़ ज्यादा की वसूली
वितीय वर्ष 2020-21 में 767.27 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की गई है. ईंट भट्टा में 12% की वृद्धि हुई है. वहीं बालू में 678 करोड़ रुपये की राशि वसूली की गई है. वहीं अवैध बालू के खनन को रोकने के लिए वाहनों की जब्ती और वाहन चालक पर चोरी का आरोप भी लगाया जाएगा. जिससे अवैध खनन को रोका जा सके.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

बनायी जा रही है नयी नीति
पत्थर कर्सर में 79.37 करोड़ रुपये की राशि वसूली की गई. हरजोत कौर ने कहा कि अब विभाग नई नीति ला रही है. जिसके तहत अवैध बालू खनन करने वाले लोगों और इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों को जब्त करने का काम विभाग करेगा. पहले गाड़ी को जब्त कर थाने के हवाले कर दिया जाता था, अब इसमें परिवर्तन किया जाएगा.

समाज में इस बात की चर्चा है कि राज्य सरकार बालू के दामों में वृद्धि करने जा रही है. यह बिल्कुल अफवाह है. राज्य सरकार जिस रेट पर अब तक बालू बेच रही है, आगे भी इसी रेट में आम जनता को बालू मिलता रहेगा. साथ ही वाहनों की जब्ती के लिए एक नीति भी बनाई जा रही है.-हरजोत कौर, प्रधान सचिव, खान और भूतत्व विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details