बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरा संभल के! बिहार में अब हो रही है मसालों की चोरी

लॉक डाउन के बीच एक अजब चोरी की घटना मसौढ़ी में देखने को मिली है. चोरों ने दुकान का ताला काटकर दुकान के सामान पर अपना हाथ साफ किया है. मगर ये चोरी ना किसी टीवी फ्रिज की है और ना ही पैसे की. ये चोरी मसालों की है. चोरों ने दुकान में रखा हुआ खाद्य सामग्री पर अपना हाथ साफ किया है.

patna
patna

By

Published : May 12, 2020, 12:40 PM IST

Updated : May 12, 2020, 1:38 PM IST

पटनाःकोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में पिछले कई दिनों से लॉक डाउन लगाया गया है. जिसके कारण सारी दुकानों को भी बंद किया गया है. इस लॉक डाउन के कारण कई दिनों से बंद कई दुकानों से चोरी के भी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार से आया है. जहां लॉक डाउन के समय से बंद एक मसाले की दुकान से चोरों ने ताला काट कर लाखों के मसाले उड़ा ले गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

दुकान से हुई मसालों की चोरी
लॉक डाउन के बीच एक अजीब चोरी की घटना मसौढ़ी में देखने को मिली है. चोरों ने दुकान का ताला काटकर दुकान के सामान पर अपना हाथ साफ किया है. मगर ये चोरी ना किसी टीवी-फ्रिज की है और ना ही पैसे की. ये चोरी मसालों की है. चोरों ने दुकान में रखे हुए खाद्य सामग्री पर अपना हाथ साफ किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लाखों के मसाले उड़ा ले गए चोर
आपको बताते चलें कि बीती रात मसौढ़ी थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार स्थित मसाले की दुकान में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार की मानें तो चोरों ने धनिया, हल्दी और अन्य मसालों की चोरी की है. वहीं लोगों का कहना है कि जितने सामान की चोरी हुई है, उससे ये साफ पता चलता है कि चोरों की संख्या 1 से अधिक होगी. फिलहाल दुकानदार की ओर से मसौढ़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : May 12, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details