पटनाःकोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में पिछले कई दिनों से लॉक डाउन लगाया गया है. जिसके कारण सारी दुकानों को भी बंद किया गया है. इस लॉक डाउन के कारण कई दिनों से बंद कई दुकानों से चोरी के भी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार से आया है. जहां लॉक डाउन के समय से बंद एक मसाले की दुकान से चोरों ने ताला काट कर लाखों के मसाले उड़ा ले गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जरा संभल के! बिहार में अब हो रही है मसालों की चोरी - Draft station area
लॉक डाउन के बीच एक अजब चोरी की घटना मसौढ़ी में देखने को मिली है. चोरों ने दुकान का ताला काटकर दुकान के सामान पर अपना हाथ साफ किया है. मगर ये चोरी ना किसी टीवी फ्रिज की है और ना ही पैसे की. ये चोरी मसालों की है. चोरों ने दुकान में रखा हुआ खाद्य सामग्री पर अपना हाथ साफ किया है.
दुकान से हुई मसालों की चोरी
लॉक डाउन के बीच एक अजीब चोरी की घटना मसौढ़ी में देखने को मिली है. चोरों ने दुकान का ताला काटकर दुकान के सामान पर अपना हाथ साफ किया है. मगर ये चोरी ना किसी टीवी-फ्रिज की है और ना ही पैसे की. ये चोरी मसालों की है. चोरों ने दुकान में रखे हुए खाद्य सामग्री पर अपना हाथ साफ किया है.
लाखों के मसाले उड़ा ले गए चोर
आपको बताते चलें कि बीती रात मसौढ़ी थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार स्थित मसाले की दुकान में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार की मानें तो चोरों ने धनिया, हल्दी और अन्य मसालों की चोरी की है. वहीं लोगों का कहना है कि जितने सामान की चोरी हुई है, उससे ये साफ पता चलता है कि चोरों की संख्या 1 से अधिक होगी. फिलहाल दुकानदार की ओर से मसौढ़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.