पटना: लॉकडाउन में चोरों का उत्पात बढ़ गया है. ताजा मामला दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र की है. जहां रामजयपाल नगर अर्पणा बैंक कॉलोनी के ओरियन हेरिटेज अपार्टमेंट में चोरी की घटना हुई है. फ्लैट में रह रहे बैंक कर्मी पवन मिश्रा के घर से 20 जहार कैश और लगभग 2 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं.
लॉकडाउन में चोर हुए एक्टिव, बैंक कर्मी के घर से की लाखों की चोरी - लॉकडाउन में चोरी की घटना
दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने बैंक कर्मी के घर को अपना शिकार बनाया है. 2 लाख से अधिक की चोरी की गई है. पुलिस जांच कर रही है.
![लॉकडाउन में चोर हुए एक्टिव, बैंक कर्मी के घर से की लाखों की चोरी patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7186667-335-7186667-1589385163661.jpg)
patna
फ्लैट के मालिक लॉकडाउन की वजह से अपने गांव मनेर में फंस कर रह गए हैं. जिसका फायदा चोरों ने बखूबी अंजाम दिया. वहीं, मकान मालिक पवन मिश्रा की मानें तो पिछले चार दिनों से वे अपने फ्लैट में नहीं आ रहे थे. अपार्टमेंट के गॉर्ड की सूचना पर मामले का खुलासा हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जावनकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक फ्लैट में अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरों की धरपकड़ की जाएगी.