बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: धनरूआ प्रखंड स्थित बांसोपिडी गांव के खलिहान में लगी आग, लाखों का नुकसान - Fire news in Patna Dhanrua block short circuit barn

शॉर्ट सर्किट के कारण खलिहान में आग लग गई. इससे 5 किसानों की फसल जलकर राख हो गई. इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया. पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की.

Millions lost due to fire in the field in Patna
Millions lost due to fire in the field in Patna

By

Published : Apr 4, 2021, 9:20 PM IST

पटना:धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित बांसोपिडी गांव में शॉर्ट सर्किट से खलिहान में आग लग गई. इससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

हालांकि इस अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की दी. इसके बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची. लेकिन तब तक आग में सबकुछ जलकर राख हो गया था.

पांच किसानों का फसल जलकर राख

बता दें कि इस अगलगी की घटना में 5 किसानों नवल किशोर, अजय कुमार, अनिल कुमार, राजकुमारी देवी और सविता देवी की फसल जलकर राख हो गई. फसलों में चना, खेसारी और धान के पुआल सहित कई अन्य फसलें थीं.

खलिहान में लगी आग

मुआवजे की मांग

पीड़ित किसानों ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. एक लिखित शिकायत की गई है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details