पटनाःमकर संक्रांति ( Makar Sankranti 2022) को लेकर हर तरह से तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. इस पर्व को लेकर दूध-दही और अन्य सामग्रियों की मांग बाजार में काफी बढ़ जाती है. लिहाजा, सुधा कंपनी ने भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है. कंपनी की तरफ से राजधानी पटना में ज्यादा से जगह टैंकर से दूध और दही उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करें, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
दूध-दही की मांग के लिए लोग परेशान न हों, इसे लेकर राजधानी के 6 जगहों पर दूध उपलब्ध कराया जाएगा. खासकर कोविड संक्रमण के कारण कंपनी की तरफ से यह पहल की गई है. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने मकर संक्रांति को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग सवा लाख लीटर दूध एवं 1 लाख किलो अतिरिक्त दही का इंतजाम किया गया है.
हालांकि, दही के 80 ग्राम की कपटी से लेकर 15 किलो के जार तक की व्यवस्था की गई है. ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार दही की खरीदारी कर सकें. इसके साथ ही मिष्टि दही भी 200 ग्राम, 400 ग्राम, 1 किलो तक के पैक में उपलब्ध है. पटना के सभी बूथों पर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक दूध दही एवं सुधा के अन्य उत्पादों की बिक्री की जाएगी.