पटना: गुरुवार को वीआईपी पार्टी के कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें युवा जेडीयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वीआईपी पार्टी का दामन थामा. मौके पर वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी की विचारधारा और कार्यों से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की है.
वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी उनकी कार्यक्षमता और कार्य कुशलता के अनुसार उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका जरूर देगी. मुकेश सहनी ने कहा कि युवा नेताओं के पार्टी में आने से वीआईपी मजबूत होगी.