बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP कार्यालय में आयोजित हुआ 'मिलन समारोह', JDU के कई युवा नेताओं ने ज्वाइंन की पार्टी - वीआईपी का प्रदेश प्रभार संतोष कुशवाहा को मिला

वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी उनकी कार्यक्षमता और कार्य कुशलता के अनुसार उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका जरूर देगी.

वीआईपी का मिलन समारोह
वीआईपी का मिलन समारोह

By

Published : Dec 12, 2019, 7:24 PM IST

पटना: गुरुवार को वीआईपी पार्टी के कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें युवा जेडीयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वीआईपी पार्टी का दामन थामा. मौके पर वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी की विचारधारा और कार्यों से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की है.

वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी उनकी कार्यक्षमता और कार्य कुशलता के अनुसार उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका जरूर देगी. मुकेश सहनी ने कहा कि युवा नेताओं के पार्टी में आने से वीआईपी मजबूत होगी.

मुकेश सहनी, अध्यक्ष वीआईपी

ये भी पढ़ें:बिहार में कानून का राज कायम किया, आप जब चाहें जहां चाहें जा सकते हैं : नीतीश कुमार

आने वाले चुनाव में देंगे जवाब- सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि हमने पार्टी का विस्तार करते हुए प्रदेश का प्रभार संतोष कुशवाहा को दिया है. साथ ही डॉ. विश्वनाथ प्रसाद को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. निश्चित तौर पर हम बहुत जल्द ही बिहार में एक बड़ा संगठन बनाएंगे. मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी अन्य पार्टियों को जोरदार टक्कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details