पटनाःबिहार में प्रवासियों का वापस लौटना लगातार जारी है. बुधवार को 117 विशेष श्रमिक ट्रेन से 1 लाख 93 हजार 050 प्रवासी बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेंगे. सबसे अधिक महाराष्ट्र से 22 ट्रेन, गुजरात से 16 ट्रेन और दिल्ली से 11 ट्रेन प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी. बिहार के अंदर भी 28 ट्रेन चलाई जाएगी. 12 राज्यों से ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी.
एक सौ से अधिक ट्रेनें
पिछले 1 सप्ताह से प्रतिदिन एक सौ से अधिक ट्रेनें बिहार पहुंच रही हैं और दूसरे राज्यों से लाखों प्रवासी प्रतिदिन आ रहे हैं. बुधवार को महाराष्ट्र के 22 ट्रेन से 36 हजार 3 सौ प्रवासी, गुजरात के 16 ट्रेन से 26 हजार 4 सौ प्रवासी, दिल्ली के 11 ट्रेन से 18 हजार150 प्रवासी, राजस्थान 9 ट्रेन से 14 हजार 850 प्रवासी, पंजाब के 9 ट्रेन से 14 हजार 850 प्रवासी, कर्नाटका के 7 ट्रेन से 11हजार 550 प्रवासी, हरियाणा के 7 ट्रेन से 11हजार 550 प्रवासी, तमिलनाडु के तीन ट्रेन से 4 हजार 950 प्रवासी, जम्मू और कश्मीर के दो ट्रेन से 3 हजार 300 प्रवासी, उत्तर प्रदेश के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, हिमाचल प्रदेश के एक ट्रेन से 1 हजार 650 प्रवासी, तेलंगाना के एक ट्रेन से 1हजार 650 प्रवासी लौट रहे हैं.
पहुंचाया जाएगा गृह जिले
बिहार के अंदर 28 ट्रेन से 40 हजार 200 प्रवासियों को गृह जिले पहुंचाया जाएगा. अभी तक गुजरात से सबसे अधिक 241 ट्रेन से 2 लाख 96 हजार 413 प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची है तो वही महाराष्ट्र से 168 ट्रेन से एक लाख 93 हजार 771 प्रवासी आए हैं.