पटनाःबिहार में पिछले दो सप्ताह में लाखों की संख्या में प्रवासी स्पेशल ट्रेन से लौटे हैं. अधिकांश इच्छुक प्रवासी राज्य पहुंच चुके हैं. जिससे अब यहां आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या कम हो रही है. शुक्रवार को 46 ट्रेन से 42 हजार 900 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र के 12 ट्रेन से 19 हजार 800 और पंजाब के 8 ट्रेन से 13 हजार 200 प्रवासी आएंगे.
42 हजार 900 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार
7 राज्यों से बिहार के अंदर विभिन्न स्टेशनों पर 42 हजार 900 प्रवासी पहुंचेंगे. आने वाली ट्रेनों में महाराष्ट्र के 12 ट्रेन से 19 हजार 800 प्रवासी, पंजाब के 8 ट्रेन से 13 हजार 200 प्रवासी, राजस्थान के दो ट्रेन से 3300 प्रवासी, तमिलनाडु के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, गुजरात के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, चंडीगढ़ के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, जम्मू कश्मीर के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, राजधानी ट्रेन से 2000 प्रवासी और बिहार के अंदर 18 ट्रेन से 18 हजार प्रवासियों को गृह जिले पहुंचाया जाएगा.