बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ स्टेशन के आउटर पर देर तक रुकी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने जमकर काटा बवाल - स्टेशन पर श्रमिकों का हंगामा

बरौनी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बाढ़ के आउटर स्टेशन पर रुक जाने से यात्रियों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

barh
barh

By

Published : May 25, 2020, 11:18 PM IST

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में श्रमिकों का हंगामा करने का मामला सामने आया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन बाढ़ स्टेशन के आउटर पर रुकने के कारण श्रमिकों ने जमकर बवाल काटा. प्रवासियों का आरोप है कि एक तो ट्रेन लेट चल रही है. मन मुताबिक रुक रही है. उसके बाद भी बाढ़ स्टेशन के पहले फिर से रुक गई.

दरअसल, ये ट्रेन मुम्बई से चलकर बरौनी के लिए निकली थी. हालांकि बाढ़ से बरौनी की दूरी अधिक नहीं है. फिर भी काफी देर तक रुकने से यात्रियों का सब्र जबाब दे दिया और वे हंगामा करने लगे. यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन दो तीन घंटे चलती है फिर दो तीन घंटे रोक दी जाती है. यात्रियों ने ये भी कहा कि उनके पास खाने-पीने के लिए कछ नही है. छोटे-छोटे बच्चे के साथ यात्रा कर रहे हैं. इतनी दूर से आने पर मात्र दो जगह ही उन्हें भोजन दिया गया. ऐसे में कैसे काम चलेगा.

हंगामा मचाते श्रमिक

सरकार की लोगों से अपील
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के बाहर रह रहे प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कही जा रही है. लेकिन लोग इन्हें मानने तक तैयार नहीं हो रहे हैं. प्रवासी आवेश में ट्रेन से उतर कर सामाजिक दूरी का पूरा उल्लंघन करते देखें गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details